संजय दत्त से बिगड़ा बेटी त्रिशाला का रिश्ता। पापा संजू पर फूटा लाडली का गुस्सा। क्रिप्टिक पोस्ट में दिया फैमिली कलेश का इशारा। क्या मैनपुलेटिव पेरेंट्स हैं पापा संजू और सौतेली मां मान्यता? नहीं यह सवाल ना तो हमारे हैं और ना ही हम ऐसा कोई दावा कर रहे हैं बल्कि यह सवाल तो हर वो शख्स पूछ रहा है जिसने भी संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का लेटेस्ट पोस्ट देखा है। दरअसल त्रिशाला दत्त के लेटेस्ट पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। अपने पोस्ट में त्रिशाला ने पैरेंटिंग के साथ-साथ मेंटल हेल्थ को लेकर भी बात की है। उनका कहना है कि जिन लोगों से आपका खून का रिश्ता है जरूरी नहीं कि उन्हें आपकी जिंदगी में जगह मिले। अपने पोस्ट में परिवार और मेंटल हेल्थ पर बोलते हुए त्रिशाला ने लिखा है कि हर वो इंसान जिससे आपका खून का रिश्ता हो। आपकी जिंदगी में जगह पाने का हकदार नहीं है। कभी-कभी हमारे जानने वाले ही सबसे ज्यादा थका देने वाले, अमान्य और नकार देने वाले लोगों को परिवार कहा जाता है। आपको अपनी जिंदगी शांति से जीने की आजादी है।
आपको कम कांटेक्ट रखने या बिल्कुल भी नाता ना रखने की पूरी आजादी है। त्रिशाला यही नहीं रुकी। इसके आगे उन्होंने मेंटल हेल्थ और परिवार में से किसी एक को चुनने की बात लिखी है। त्रिशाला ने लिखा कि आपको फैमिली इमेज बनाए रखने की बजाय अपने मेंटल हेल्थ को चुनने की आजादी है। क्योंकि फैमिली का मतलब यह नहीं कि वह आपके साथ गलत बर्ताव करने, हेरफेर करने या आपको दोषी महसूस कराने के लिए आजाद हैं। हालांकि अपनी पोस्ट में त्रिशाला ने ना तो किसी का नाम लिया है और ना ही किसी को टैग किया है।
लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनके इस पोस्ट का कनेक्शन सीधे तौर पर उनके पिता संजय दत्त और सौतेली मां मान्यता दत्त से जोड़ दिया है। इस पोस्ट के बाद पिता संजय दत्त और उनके रिश्तों को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि 37 साल की हो चुकी त्रिशाला अपने पिता और उनके परिवार से दूर अमेरिका में रहती हैं। मां रचा शर्मा के निधन के बाद त्रिशाला को उनके नाना नानी ने अमेरिका में ही पाला है। हालांकि वह पिता संजय दत्त और सौतेली मां मान्या के साथ बेहद अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। अक्सर संजू और मान्यता के साथ त्रिशाला अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
त्रिशाला की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह एक प्रोफेशनल साइकोथरेपिस्ट हैं। संजू की बेटी ने अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि कुछ साल पहले त्रिशाला एक सीरियस रिलेशनशिप में थी। लेकिन उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को एक रोड एक्सीडेंट में खो दिया था।
इस सदमे से उभने में त्रिशाला को लंबा वक्त लगा था। वहीं अपने एक इंटरव्यू में त्रिशाला ने यह भी खुलासा किया था कि वह एक शख्स के साथ टॉक्सिक रिलेशनशिप में रही थी जिससे बाहर आने में उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। त्रिशाला बिना शादी के बच्चे को गोद लेने की बात भी कह चुकी है। हालांकि इस बार त्रिशाला के पोस्ट ने सनसनी मचा दी है और फैंस संजू बाबा से सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वाकई बाप-ब के बीच रिश्ते सही नहीं है?
