आमिर संग विवाद के बीच गर्लफ्रेंड संग घूम रहे फैसल। कैमरे में कैद हुआ सुपरस्टार आमिर के भाई का इश्क वाला मोमेंट। पैप्स को देख पहले हुए बेचैन, फिर लगाई लताड़। वायरल वीडियो देख फैसल के तेवर पर उठे कई सवाल।
बड़े पर्दे के सुपरस्टार एक्टर आमिर खान बीते लंबे वक्त से अपने फैमिली ड्रामे को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह बात तो सभी जानते हैं कि आमिर के भाई फैसल खान ने अपने सुपरस्टार भाई पर ही जुल्म करने के इल्जाम लगाए थे और यह दावे किए थे कि आमिर खान ने उन्हें मुंबई के घर में बंद रखा था। अब खान ब्रदर्स फैमिली कलेज की वजह से खबरों में बने हुए हैं।
तो इसी बीच अब फैसल खान के कुछ वीडियोस और तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें ऑन कैमरा आमिर खान के भाई का अग्रेशन तो देखने को मिल ही रहा है। साथ ही वो यूं बौखलाए भी नजर आ रहे हैं जैसे किसी ने उनकी चोरी पकड़ ली हो। सबसे पहले आप वायरल होती वीडियो से निकाली गई तस्वीरों को देख सकते हैं जिसमें फैसल एक महिला के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रहे थे। लेकिन जैसे ही फैसल के प्राइवेट मोमेंट्स को पैप्स अपने कैमों में रिकॉर्ड करते हैं और फैसल और उनकी महिला मित्र की नजर कैमरों पर पड़ जाती है तो दोनों पहले सरप्राइज़ हो जाते हैं और फैज़ल के साथ दिख रही महिला अपना चेहरा कैमरे से छिपा कर दूसरी तरफ मुड़ जाती हैं और बिना पीछे मुड़कर देखे एक ही जगह पर खड़ी भी दिखाई दे रही हैं। बस इतने में ही फैसल आग बबूला हो जाते हैं और ऑन कैमरा ही पेप्स को लताड़ देते हैं।
लेकिन फिर भी बॉलीवुड पैब्स अपना कैमरा ऑन रखते हैं और फैसल के गुस्से को रिकॉर्ड करते हैं। तिलमिलाए फैसल गुस्से से पैब्स को कहते हैं अच्छी बात नहीं है यह वीडियो ऐसे लेना सही नहीं लगता। आपने पूछा नहीं मुझसे कि आप ले सकते हैं या नहीं। अब फैसल की गुस्से से भरी तस्वीरें और वीडियोस इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। जिस पर फैंस अपने-अपने रिएक्शन भी देते हुए नजर आ रहे हैं। एक शख्स ने लिखा इसकी गर्लफ्रेंड ही होगी तभी मुझे पा लिया।
तो किसी और ने लिखा घर की बात मीडिया में बोलना अच्छा लगता है वो सही है। तो आगे एक और सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा इसको किस बात का घमंड है? आगे एक और इंटरनेट यूजर ने लिख डाला इसके तेवर देखकर ही गुस्सा आ जाता है। वेल जहां एक तरफ फैसल का पेप्राजी को यूं लताड़ना अब उनकी ट्रोलिंग की वजह बन गया है। वहीं बहुत से लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि फैसल जिस महिला के साथ घूम रहे हैं, आखिरकार वो कौन है? गौरतलब है कि बीते हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसल ने यह खुलासा किया था कि अब वह तलाकशुदा है। शादी के कुछ ही महीनों बाद उनका अपनी बीवी से तलाक हो गया था।
जिसके बाद उनकी मां जीनत ने अपनी कजिन बहन से बेटे फैसल की शादी करवाना चाही थी। मौसी से शादी करने के लिए फैसल तैयार नहीं थे और यही ना परिवार के साथ उनका रिश्ता बिगड़ने की वजह भी बनी थी। इतना ही नहीं फैसल ने तो आमिर की दो शादियों, तलाक और गर्लफ्रेंड पर निशाना साधते हुए उनके कैरेक्टर पर भी उंगलियां उठा दी थी और सीधे तौर पर निशाना भी साध दिया था।
वहीं अब मुंबई की सड़कों पर फैसल का यूं किसी मिस्ट्री वुमेन के साथ दिखना, लोगों को बातें बनाने और सवाल पूछने की वजह दे गया है।
