36 साल की उम्र में मां बनने जा रही है परिणीति चोपड़ा।

मुबारक हो। जिस खुशखबरी का परिणति चोपड़ा और राघव चड्डा के फैंस इंतजार कर रहे थे, आज वह दिन आ गया है। जी हां, परी और राघव अब दो से तीन होने जा रहे हैं। शादी के 2 साल बाद परिणीति चोपड़ा मां बनने जा रही हैं।

परिणीति ने अपनी प्रेगनेंसी की गुड न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर राघव के साथ मिलकर एक पिक्चर और एक वीडियो पोस्ट की है। पिक्चर में बच्चे का नन्हा सा पांव है और उस पर लिखा है 1 + 1 = 3. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो राघव के हाथों में हाथ डालकर वॉक एंजॉय कर रही हैं।

दोनों ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है हमारी छोटी सी दुनिया बस आने को है। असीम कृपा है। परिणिती और राघव की इस पोस्ट पर उन्हें भर-भर कर बधाइयां मिल रही हैं। इस पोस्ट पर सोनम कपूर, नेहा धूपिया, रकुलप्रीत, भूमि पिंडेकर जैसी तमाम सेलिब्रिटीज ने उन्हें खूब सारी बधाइयां दी हैं। प्रणति और राघव को बॉलीवुड और पॉलिटिक्स का बेस्ट कपल कहा जाता है।

प्रणिती और राघव ने सितंबर 2023 में उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी। इस शादी की चर्चा काफी दिनों तक हुई थी। दोनों की मुलाकात लंदन में एक अवार्ड शो के दौरान हुई थी। पहली ही मुलाकात में दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। राघव और परिणिती पिछले दिनों द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे। शो में जब कपिल शर्मा और नवजोत सिंह सिद्धू ने कपिल से मजाकिया अंदाज में पूछा था कि गुड न्यूज़ कब मिल रही है?

तो राघव ने बड़ा ही प्यारा सा जवाब दिया था। राघव ने मुस्कुराते हुए कहा था बहुत जल्द आपको गुड न्यूज़ भी दे देंगे। राघव की इस बात पर वहां मौजूद दर्शक और खुद परिणिती भी हैरान रह गई थी।

खास बात यह थी कि राघव ने यह बात शो में एक-दो बार नहीं बल्कि तीन-चार बार दोहराई थी। उनके बयान से आईडिया लग गया था कि गुड न्यूज़ आने वाली है और आज फाइनली परिणति ने यह गुड न्यूज़ दे दी। फिलहाल परिणति ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनका नन्हा मेहमान कब आने वाला है।

Leave a Comment