जब करीना ने सलमान खान को कहा था बुरा एक्टर और शाहरुख & आमिर को कही थी ये बात।

करीना कपूर फिल्म इंडस्ट्री की उन चंद एक्ट्रेसेस में से एक है जिन्होंने तीनों खान के साथ काम किया है। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान। जहां सलमान के साथ वो बजरंगी भाईजान में नजर आई।

वहीं शाहरुख के साथ उन्होंने रावण में काम किया और आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्डा और थ्री इडियट्स का वो हिस्सा रही। लेकिन इन तीनों खंस में से सबसे ज्यादा नापसंद करीना किसे करती है? यह बात खुद करीना ने एक इंटरव्यू में बताई थी।

यह तब की बात है जब करीना इंडस्ट्री में नई-नई थी और उन्हें ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं था बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम करने का। यही वजह है कि करीना ने ब्लंटली जो उन्हें लगता था वो कहा और यह इंटरव्यू आज भी काफी वायरल है। जहां तक बात है आमिर खान की तो आमिर खान को लेकर करीना ने कहा था कि आमिर खान मुझे पसंद है। उनकी फिल्में मुझे बहुत पसंद आती है। हालांकि शाहरुख मेरे फेवरेट है और शाहरुख़ फेवरेट क्यों है? यह भी करीना कपूर ने बताया था। शाहरुख के लिए करीना ने कहा कि शाहरुख के बारे में मुझसे पूछो ही मत क्योंकि मैं एक बार बोलना शुरू करूंगी तो मेरा चुप होना मुश्किल है। शाहरुख और अमिताभ ये दो ऐसे एक्टर्स हैं जिन्हें मैं फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा एडमायर करती हूं।

उनकी परफॉर्मेंस टचिंग होती है और शाहरुख खान की जो इमेज है वो बॉय नेक्स्ट डोर की है तो कोई भी लड़की उनके साथ कम्फर्टेबल है अपने पेरेंट्स से मिलवाने के लिए। कुछ इस तरह की बात करीना ने तब शाहरुख खान के लिए कही और जब बात आई सलमान खान की तो आप सोच भी नहीं सकते हैं कि सलमान को लेकर करीना ने क्या कहा। मैं सलमान की बिल्कुल भी बड़ी फैन नहीं हूं। मुझे वो पसंद ही नहीं है। वो बेकार एक्टर है। मैं उसे बोलती भी हूं कि वो हर समय दिखावा करते हैं। कुछ इस तरह से करीना कपूर ने सलमान खान के लिए यह बात कही थी।

हां, यह वो टाइम था जब करीना कपूर ने इन तीनों खान के साथ काम नहीं किया था। खैर अब अगर करीना कपूर से सलमान के बारे में पूछेंगे तो फिर उनका टोन अलग होगा। लेकिन यह तब की बात है जब करीना इंडस्ट्री में नहीं थी और जो उन्हें लगता था वही वो बोलती थी।

अब तो पीआर, कई सारे फिल्टर्स, कई सारे रिश्ते और करियर का डर यह सारी चीजें बीच में आ जाती है। यही वजह है कि एक्टर्स एक दूसरे के बारे में इस तरह के कमेंट्स देने से अब बचते।

Leave a Comment