संजय कपूर के निधन के बाद बहन मंदिरा ने भाभी प्रिया पर लगाए आरोप -उसने मां को कमरे में…

करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की निधन के बाद करिश्मा के ससुराल में प्रॉपर्टी को लेकर क्लेश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब करिश्मा की ननंद मंदिरा ने एक इंटरव्यू में संजय कपूर की थर्ड वाइफ प्रिया सचदेव पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि मेरी मां को एक रूम में लॉक किया और उन पर दबाव बनाकर उनके सिग्नेचर लिए गए।

प्रिया सचदेव संजय कपूर की डेथ के 13 ही दिनों में सोना कॉमस्टार जो कंपनी मेरे पिता ने शुरू की थी उसकी नॉन एग्जीक्यूटिव मैनेजर बन जाती है। क्यों? इतनी जल्दबाजी क्यों? मेरी मां जब अपने बेटे के जाने के दर्द से गुजर रही थी, तभी मेरी मां पर दबाव बनाकर प्रिया और उनकी एक टीम ने साइन करवाए। मेरी मदर एक रूम में थी। उस कमरे में दो दरवाजे थे। एक अंदर और एक बाहर भी। प्रिया और उसकी टीम ने मेरी मां से साइन करवाया।

मैं बाहर से डोर नॉक करती रही, बैंग करती रही लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला और मेरी मां भी वह दरवाजा नहीं सुन पाई क्योंकि डबल डोर था तो किसी को सुनाई ही नहीं दिया। प्रिया सचदेव पर मंदिरा ने गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि मेरी मदर ने कुछ दिनों बाद जब कहा कि मुझसे कौन से पेपर तुमने साइन करवाए थे उन पेपर्स की डिटेल्स मुझे दो मुझे उन पेपर्स की कॉपी भेजो तो प्रिया सचदेव और उनकी टीम ने वो पेपर्स की कॉपी देने से मना कर दी यह कहते हुए कि मेरी मां का ईमेल आईडी जो है वह कॉम्प्रोमाइज्ड है और इसीलिए हम आपको पेपर्स नहीं भेज सकते हैं।

यानी कि बेटे के जाने के सदमे वाली स्थिति का फायदा उठाकर पहले तो साइन करवा दिए गए। पेपर्स पढ़ने का टाइम नहीं दिया और जब संजय कपूर की मां ने पेपर्स मांगे तो उन्हें वह पेपर्स दिए नहीं जा रहे हैं। यानी कि सीधे तौर पर संजय कपूर की बहन ने प्रिया सचदेव पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि प्रॉपर्टी से मेरी मां को अलग करने में प्रिया का भी पूरा रोल है।

Leave a Comment