मुंबई की बारिश में डूबा अमिताभ बच्चन का बंगला, बिग बी को उठाना पड़ा वाइपर। तस्वीरें वायरल

मुंबई में बरसी आफत की बारिश तो पानी में डूबा बिग बी का बंगला। एंट्री गेट से लेकर आंगन तक जलमग्न हुआ बच्चन का प्रतीक्षा। हाथ में वाइपर लिए बिग बी ने संभाला मोर्चा। मुंबई में बीते तीन दिन से लगातार आफत बरस रही है। पूरा का पूरा शहर बारिश के पानी में डूबा हुआ है। लगातार हो रही भारी बारिश ने मुंबईकर्स की जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

पूरे शहर में जहां देखो वहां पानी ही पानी है। आफत की बारिश ने ना सिर्फ आम लोगों बल्कि सितारों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जहां कई शोज़ और फिल्मों की शूटिंग कैंसिल हो गई है, तो वहीं सितारों के घर के बाहर भी पानी जमा हो गया है। सबसे बुरा हाल तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के घर में हुआ है।

जी हां, इस भारी बारिश ने बिग बी की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। बारिश के पानी में डूब गया है बिग बी का बंगला प्रतीक्षा। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में बिग बी के बंगले को बारिश के पानी में डूबा देखा जा सकता है।

बंगले के बाहर घुटनों तक पानी जमा हो गया है। तो बंगले के अंदर कैंपस तक बारिश का पानी घुस गया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन अपने परिवार के साथ जूहू इलाके में ही रहते हैं। जूहू इलाके में कई बॉलीवुड सितारों के घर हैं। बात बिग बी की करें तो उनके तीनों बंगले जलसा, प्रतीक्षा और वत्सा जूहू इलाके में ही हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में बिग बी का बंगला प्रतीक्षा पानी में डूबा हुआ देखा जा सकता है। बंगले के अंदर और बाहर तक पानी घुस गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें बिग बी के बंगले का हाल दिखाते हुए एक शख्स बोल रहा है कि पानी निकालने के लिए बिग बी को वाइपर लेकर बाहर आना पड़ा।

हालांकि वह शख्स बिग बी को लेकर बेहूदा मजाक कर रहा था। लेकिन बारिश के पानी में प्रतीक्षा को जलमग्न देख बिग बी के फैंस मायूस हो गए। वायरल हो रही तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में लोग जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि आम शख्स हो या सेलिब्रिटीज मुंबई की बारिश से कोई नहीं बच पाया है।

जानकारी के लिए बता दें कि प्रतीक्षा बंगला बच्चन परिवार का सबसे पुराना बंगला है। स्टारडम हासिल करने के बाद बिगबी ने अपने परिवार के लिए सबसे पहले यही बंगला खरीदा था। इसी बंगले में अभिषेक और श्वेता का जन्म हुआ था। बिग बी के माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन इसी बंगले में रहा करते थे।

हालांकि बाद में अमिताभ परिवार समेत जलसा बंगले में शिफ्ट हो गए थे। आज भी बच्चन परिवार जलसा में ही रह रहा है। बावजूद इसके प्रतीक्षा बंगला बिग बी के दिल के सबसे ज्यादा करीब है। 2 साल पहले प्रतीक्षा बंगला तब सुर्खियों में छाया था जब खबरें आई थी कि अमिताभ और जया बच्चन ने अपना सबसे पुराना और चहेता बंगला प्रतीक्षा बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया है। इस बंगले की कीमत 50 करोड़ के करीब बताई जाती है।

Leave a Comment