यूट्यूबर अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने ट्रॉलर्स को लगाई फटकार।

फेमस कंट्रोवर्शियल यूट्यूबर अरमान मलिक पांचवी बार पिता बनने जा रहे हैं। उनकी पहली पत्नी पायल चौथे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। पायल अरमान और कृतिका मलिक के पहले से ही चार बच्चे हैं।

अरमान मलिक को पहली बीवी पायल से तीन और दूसरी पत्नी कृतिका से एक बच्चा है। अब मलिक परिवार में एक बार फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं।

पायल तीसरी बार प्रेग्नेंट हो गई हैं और वो अपने चौथे बच्चे को जन्म देंगी। फैंस पायल को बच्चे के लिए एक तरफ बधाइयां दे रहे हैं तो दूसरी तरफ उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है।

इस ट्रोलिंग से तंग आकर अब अरमान ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने अपनी पत्नी पायल का बचाव करते हुए लेटेस्ट ब्लॉग में कहा पायल की प्रेगनेंसी जर्नी मेरे लिए बहुत स्पेशल है। वैसे पहले की जर्नी भी खास थी। लेकिन इसकी बात कुछ अलग है। कुछ चीजें प्लान की जाती हैं कि हम बच्चा करते हैं।

लेकिन कुछ चीजें कुदरत प्लान करती है। तो यह बच्चा कुदरत ने ही प्लान किया है। कुछ था नहीं। ऐसा नहीं था कि हम एक और बच्चा चाहते थे। लेकिन चीजें हो गई। मैं चाहता हूं कि यह जर्नी अच्छे से गुजरे। यह मेरी तरफ से हेटर्स को जवाब है। जो लोग पायल की प्रेगनेंसी पर उल्टे सीधे कमेंट कर रहे हैं। दूसरी तरफ डॉक्टर्स का कहना है कि पायल ने कंसीव कर लिया है।

प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव रहा है। लेकिन अल्ट्रासाउंड में प्रेगनेंसी दिखने में वक्त लगता है। पायल कृतिका और अरमान इस प्रेगनेंसी को चमत्कार कह रहे हैं। पायल के इससे पहले दो जुड़वा बच्चे आईवीएफ के जरिए हुए थे। लेकिन इस बार उन्होंने नेचुरली कंसीव किया है।

Leave a Comment