एक्ट्रेस अमृता राव ने इश्कविश्क में शाहिद कपूर के साथ काम किया था। इस फिल्म में एक और एक्ट्रेस थी एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरी जो अब एक इन्फ्लुएंसरर है। अपना यूट्यूब चैनल चलाती है। शहनाज ने इश्कविश् फिल्म से जुड़ी एक शॉकिंग बात बताई है। शहनाज ने कहा कि उन्हें बॉडी शेम किया गया था इस फिल्म के दौरान। शहनाज फिट थी। ऐसा नहीं है कि वह बहुत मोटी थी। वह अपने हिसाब से बेहद फिट थी।
लेकिन अमृता राव बहुत ज्यादा पतली थी, बहुत ज्यादा दुबली थी। इसीलिए डायरेक्टर केन घोष ने शहनाज ट्रेजडी को पतला होने के लिए कहा और उन्हें स्ट्रिक्ट डाइट पर रखा। शहनाज ने बताया कि मुझे यह लोग खाने तक के लिए नहीं देते थे। मुझे बॉडी शेम किया गया था। मेरा पेट हल्का सा फूला रहता था। इस वजह से भी मुझे काफी परेशान किया गया कि अपना वजन कम करो।
ऐसा इसलिए क्योंकि जो दूसरी एक्ट्रेस थी वो बहुत ज्यादा पतली थी और उसके सामने मैं थोड़ी बड़ी लग रही थी। तो दूसरी एक्ट्रेस को वो लोग पैडिंग और कुशनिंग किया करते थे ताकि वह थोड़ी मोटी लगे और मुझे इस तरह से बॉडी शेम करके स्ट्रिक्ट डाइट पर रखा गया जो मेरे लिए काफी मुश्किल एक्सपीरियंस था।
शहनाज ने यह भी कहा कि मुझे इस फिल्म के अंदर जबरदस्ती लेंस पहनाए गए। मुझे कहा गया कि कुछ एंगल्स में आप ठीक लग रही हो लेकिन कुछ में आप अच्छी नहीं लग रही हो।
इसीलिए आपको लेंसेस पहनने की जरूरत है। आप सारे एंगल्स से अच्छी दिखनी चाहिए। यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस को स्क्रीन पर एक पर्टिकुलर लुक में रखने के लिए प्रोडक्शन की तरफ से इस तरह की डिमांड आई हो।
अक्सर ऐसा होता है और आज भी फिल्म इंडस्ट्री चाहे कितनी ही प्रोग्रेसिव क्यों ना हो गई हो, चाहे कितना ही नयापन और एक्सेप्टेंस क्यों ना आ गई हो इस इंडस्ट्री में, लेकिन हीरोइन जरा भी मोटी हो, तो फिर उन्हें क्रिटिसाइज कर दिया जाता है।
