जॉन अब्राहम ने बीवी के लिये गर्लफ्रेंड बिपाशा को दिया था धोखा, अब बीवी से तलाक की हो रही चर्चा!

9 साल का रिश्ता लिविन का प्यार जॉन के हाथों बिपाशा हुई थी धोखे का शिकार कभी प्रिया के लिए जॉन ने तोड़ा था बिपाशा का दिल अब कपल के तलाक की खबरों ने मचाई हलचल बॉलीवुड के मैचमैन जॉन इब अब्राहिम इस वक्त सुर्खियों में छाए हैं लेकिन उस वजह से जिसका अंदाजा उनके चाहने वालों ने कभी नहीं लगाया था। बता दें कि बीते दिनों एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि जॉन इब्राहिम और उनकी बीवी प्रिया अरुणल की शादीशुदा जिंदगी एक बुरे दौर से गुजर रही है और यह कपल तलाक की तरफ बढ़ रहा है।

हालांकि जॉन और प्रिया की तरफ से अभी तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। वहीं कपल के फैंस इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बता रहे हैं। बावजूद इसके जॉन और प्रिया की 11 साल की शादीशुदा जिंदगी बॉलीवुड खबरों के बाजार में सुर्खियां बटोर रही हैं। और इसी के साथ चर्चा में आ गई है जॉन इब्राहिम और विपाशा बसु की अधूरी लव स्टोरी भी। जब जॉन के हाथों धोखे का शिकार हुई थी बॉलीवुड की बिल्लू रानी। 9 साल का लंबा प्यार और लिविन का रिश्ता भी पिपाशा का दिल टूटने से बचा नहीं पाया था। कहा जाता है कि प्रिया अरुणचाल के लिए जॉन ने बिपाशा को धोखा दिया था। आज भले ही बिपाशा एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ हैप्पीली मैरिड है और देवी की मां बनकर अपनी शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही है। लेकिन एक जमाना था जब बिपाशा सिर से लेकर पैर तक हैंडसम हंक जॉन इब्राहिम के इश्क में डूबी हुई थी। दोनों का इश्क इतना गहरा था कि बरसों तक ये दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे और फिर अचानक इनके लव एंगल में आ गया ट्राइंगल यानी कि प्रिया रंचल।

जी हां, एक आम सी लड़की प्रिया रंचल का आना जॉन और बिपाशा के 9 साल के प्यार के रिश्ते में तूफान लेकर आया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह प्रिया रंचल ही थी जो जॉन इब्राहिम और बिपाशा बसु की लव स्टोरी की विलेन साबित हुई थी। जॉन ने प्रिया के लिए ही बिपाशा को धोखा दिया था। कहा जाता है कि बिपाशा और जॉन बांद्रा में जिस जिम में वर्कआउट करने के लिए जाते थे, वहीं प्रिया रुचाल भी आती थी। इसी जिम में प्रिया से जॉन की मुलाकात हुई थी। तब प्रिया सिर्फ जॉन इब्राहिम की एक आम फैन हुआ करती थी। धीरे-धीरे प्रिया और जॉन के बीच जान पहचान बढ़ी। यह जान पहचान कब दोस्ती में तब्दील हुई और दोस्ती ने फिर कब प्यार का रूप ले लिया। इसकी भनक बिपाशा को भी नहीं पड़ी। लेकिन वो कहते हैं ना कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता।

जॉन के साथ एक ही छत के नीचे रहने वाली बिपाशा को जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड की इस नई आशिकी की खबर भी पड़ गई। जॉन का यह धोखा बिपाशा को बर्दाश्त नहीं हुआ। जहां एक तरफ फैंस बिपाशा और जॉन की शादी की खबरों का इंतजार कर रहे थे। वहीं अचानक इनके ब्रेकअप की खबरें आ गई। हालांकि उस वक्त विपाशा और जॉन दोनों में से किसी ने भी अलग होने की वजह का खुलासा नहीं किया। अपने ब्रेकअप पर विपाशा और जॉन ने चुप्पी साधे रखी। लेकिन कहा जाता है कि विपाशा के साथ जॉन के ब्रेकअप का रीजन प्रिया अरुणल ही थी।

खुद बिपाशा ने भी इशारोंइशारों में कई बार जॉन के धोखे का जिक्र किया था। कहा जाता है कि विपाशा ने जॉन को उनके इस धोखे के लिए कभी माफ नहीं किया। जॉन से बात करना तो दूर उन्हें जॉन की शक्ल देखना भी मंजूर नहीं था। यहां तक कि 30 अप्रैल 2016 को जब विपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की तब उन्होंने अपनी वेडिंग में पूरे बॉलीवुड को न्योता दिया था। लेकिन जॉन इब्राहिम को शादी का न्योता नहीं भेजा था।

Leave a Comment