जाने से पहले ही दोनों लड़कों को नॉमिनेट कर दिया है और बेघर कर दिया है जो कि बहुत ही अनफेयर है। अपने भाई शहबाज की बिग बॉस में एंट्री को लेकर शहनाज ग का गुस्सा फूट पड़ा है।
उन्होंने बिग बॉस के मेकर्स को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने बिग बॉस को अनफेयर तक कह दिया है। दरअसल बिग बॉस के इस नए सीजन के लिए मेकर्स ने लोगों के वोट्स के आधार पर कंटेस्टेंट को चुनने का प्लान बनाया है।
शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें शहनाज ग के भाई शहबाज और फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी में से किसी एक को दर्शकों के वोट के जरिए चुनने का मौका दिया गया है। जिसकी जीत के बाद दोनों में से कोई एक बिग बॉस 19 में हिस्सा लेगा।
लेकिन अब इस नए फॉर्मेट को शहनाज ग ने अनफेयर कहा है। शहनाज ग ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो शहबाज और मिुल में से किसी एक को चुनने को अनफेयर बताते हुए दिख रही हैं। शहनाज वीडियो में कहती हैं साहब जब मैं बिग बॉस में गई थी बिग बॉस 13 में तब से शहबाज मैनिफेस्ट कर रहा है कि मैं कब जाऊंगा क्योंकि एक हफ्ते के लिए गया था और उसको बहुत प्यार किया था लोगों ने और फाइनली बिग बॉस 19 में उसको मौका मिला बट बेचारे को मौका भी ऐसा मिला कि जाने से पहले ही दोनों लड़कों को नॉमिनेट कर दिया है और बेघर कर दिया है जो कि बहुत ही अनफेयर है। आई रियली वांट कि दोनों ही लड़के अंदर जाए।
बट आई रियली वांट कि शहबाज को आप वोट करो। और लेट्स सी इनको बहुत लगी हुई है ना कि हमें अंदर जाना है। अंदर जाना है। वोट करो वोट करो। इनको पता चलेगा जब अंदर जाएंगे ना कि कितनी डिफिकल्ट जर्नी है। सो आई रियली वांट यू कि आप दोनों लड़कों को अंदर भेजो और शहबाज के लिए भाई वोट करो। अगर आप चाहते हो शहबाज को अंदर देखना।
24 अगस्त से बिग बॉस 19 स्ट्रीम होने वाला है जिसमें इस बार घरवाल की सरकार थीम है। इसके चलते घरवाल के हाथ में इस बार कई बड़े फैसले की पावर होगी। शो के लिए कई कंटेस्टेंट के नामों पर भी फैसला हो चुका है। लेकिन बस शहबाज और मृदुल के बीच ही बिग बॉस ने वोटिंग करा दी है।
हालांकि इन दोनों में से जीतने के ज्यादातर चांस मृदुल के लग रहे हैं क्योंकि उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।
