केबीसी होस्ट करने से लेकर अपने ब्लॉग के जरिए अपने विचारों को शेयर करने वाले बिग बी इस वक्त बुढ़ापे की मार झेल रहे हैं। 82 साल के हो चुके सभी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के शरीर ने अब धीरे-धीरे उनका साथ देना छोड़ दिया है। फिल्मों से लेकर छोटे पर्दे तक अपने शो को होस्ट करने वाले बिग बी स्क्रीन पर भले ही काफी फिट नजर आते हैं, लेकिन अब बढ़ती उम्र के साथ-साथ सभी के महानायक अपने रोजमर्रा के काम करने में भी असमर्थ होते जा रहे हैं।
हालात तो इतने खराब हो चुके हैं कि आराध्या के दादा खुद से अपनी पैंट भी नहीं पहन सकते हैं और लाचारी इस तरह बढ़ चुकी है कि बुढ़ापे की मार हर दिन के साथ बिग बी पर हावी होती जा रही है। जिसके चलते अमिताभ बच्चन की हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ रहा है। तो कैसी है ऐश्वर्या के ससुर की हालत और क्या-क्या वक्त की मार झेल रहे हैं बिग बी? आइए आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं। जी हां, सबसे पहले आपको बता दें कि 82 साल के हो चुके सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने लेटेस्ट वॉग में बढ़ती उम्र के साथ-साथ आ रहे बॉडी में चेंजेस और लाचारी पर खुलकर बात की है। यहां 80 की उम्र पार करने के बाद अमिताभ बच्चन ने इस बात का खुलासा किया है कि वह बुढ़ापे में अपने पर्सनल कामों को करने में भी असमर्थ हो रहे हैं और धीरे-धीरे सुपरस्टार के शरीर ने भी उनका साथ देना बंद कर दिया है।
अपने बुरे हालातों का खुद जिक्र करते हुए बिग बी ने बताया कि वह लड़खड़ाने लगे हैं और खुद अपनी पेंट भी नहीं पहन पाते। अमिताभ बच्चन ने बताया कि अब दिन के लिए तय की हुई रूटीन और आवश्यक काम भी प्रभावित हो रहे हैं। प्राणायाम करें। हल का योग ठीक है। जिम में चहलकदमी बढ़ाने वाली एक्सरसाइज करें ताकि बात करते हुए टहल सकें। सही संतुलन बना सकें। शरीर धीरे-धीरे अपना संतुलन खोने लगता है और इसे जांचने और सुधारने के लिए इसी तरह के काम करने की आवश्यकता है।
इसी के साथ बिग बी ने आगे यह भी बताया कि पतलूून पहनना साधारण सा काम। डॉक्टर सलाह देते हैं कि मिस्टर बच्चन प्लीज बैठ जाइए और फिर उन्हें पहन लीजिए। पहनते समय खड़े होने की कोशिश मत कीजिए। आप संतुलन खो सकते हैं और गिर सकते हैं। अंदर ही अंदर मैं अविश्वास में मुस्कुराता हूं। जब तक मुझे पता नहीं चला कि वो बिल्कुल सही थे। यह साधारण सा काम जो पहले स्वाभाविक रूप से आता था। अब एक चुनिंदा रूटीन बन गया है।
हैंडल बार की जरूरत पड़ती है। ओ बॉय अपने ब्लॉग में बच्चन साहब ने आगे यह भी लिखा कि आपकी बहादुरी आपको आगे बढ़ने के लिए कहती है। जब तक आपको एहसास ना हो भगवान यह एक बड़ी समस्या है। इसे पढ़ने वालों को मेरी कही हर बात पर एक हल्की सी मुस्कुराहट और एक छिपी हुई हंसी आएगी। लेकिन प्यारे प्रियजनों आप में से किसी को भी इससे गुजरना ना पड़े। लेकिन मैं आपको बता दूं यह हम सभी के साथ होगा। काश ऐसा ना हो लेकिन समय के साथ यह होगा। जिस दिन हम इस दुनिया में लाए जाते हैं, उसी दिन से हम सभी की नीचे जाने की प्रवृत्ति शुरू होती है। दुखद है, लेकिन यह जीवन की वास्तविकता है। युवा जीवन की चुनौतियां आत्मविश्वास के साथ दौड़ती हैं। उम्र अचानक आप पर ब्रेक लगाती है।
तो सुना आपने आगे अमिताभ बच्चन बढ़ती उम्र के साथ होने वाली इन समस्याओं पर आखिर में लाचारी जाहिर करते हुए यह भी बताते नजर आए कि एक दिन सभी हार जाएंगे। अब बिग बी के इस तकलीफ से भरे ब्लॉग को पढ़ने के बाद हर फैंस के चेहरे पर उदासी और आंखों में आंसू आ रहे हैं। बहरहाल सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के ब्लॉग को पढ़ने के बाद चाहने वाले एक्टर के स्वस्थ रहने और उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
