महल जैसे घर में रहते हैं सचिन तेंदुलकर। बीवी बच्चों के लिए मास्टर ब्लास्टर ने बनवाया है बेहद आलीशान घर। 100 करोड़ से ज्यादा है कीमत तो आधुनिक सुख सुविधाओं से है लेस। इसी महल जैसे घर में होगा बहू रानी सानिया का गृह प्रवेश। सचिन तेंदुलकर का परिवार इस वक्त सुर्खियों में छाया हुआ है। जल्द ही परिवार में न्यू मेंबर का एडिशन होने वाला है। सचिन और अंजलि तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी सगाई की खबरों के चलते हेडलाइंस बटोर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 साल के अर्जुन की सगाई देश की नामी बिजनेस घराने की बेटी सानिया चंडोक के साथ हो गई है। सानिया देश के मल्टीमिलेनियर बिजनेसमैन और ग्रेविस हॉस्पिटिटी ग्रुप के मालिक रवि घई की पोती हैं। अब तक आप अर्जुन के मंगेतर सानिया चंडोक के बारे में काफी कुछ देख और सुन चुके होंगे। अर्जुन और सानिया की सगाई दोनों परिवार की दौलत और शोहरत की खबरों के बीच चर्चा में छा गया है वह घर भी जहां दुल्हन बनकर गृह प्रवेश करेंगी सानिया। और हो भी क्यों ना आखिर महल जैसा आलीशान है सचिन तेंदुलकर का वो घर जहां जल्द ही घर की नई बहू के पड़ने वाले हैं कदम। तो इस रिपोर्ट में हम आपको सचिन तेंदुलकर के घर का वर्चुअल टूर करवाने वाले हैं। जिसमें जल्द ही अर्जुन और सानिया की शादी की शहनाइयां गूंजने वाली हैं। बता दें कि वैभवता और भव्यता के मामले में किसी महल से कम नहीं है तेंदुलकर परिवार का यह घर। जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर अपनी फैमिली के साथ बांद्रा वेस्ट के पेरीक्रॉस रोड पर स्थित आलीशान विला में रहते हैं। यहां से अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है जो कि उनके घर की वैभवता को बढ़ा देता है। 6000 स्क्वायर फीट में बनी इस प्रॉपर्टी को सचिन ने साल 2007 में एक पारसी परिवार से खरीदा था। खास बात यह है कि सचिन ने तब 78 साल पुरानी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट किया था। 1926 में बना यह बंगला पहले दोराग विला के नाम से मशहूर था। सचिन ने इसे 39 करोड़ की कीमत में खरीदा था। 2007 में सचिन ने इस विला को खरीदा और इसे रनोवेट करवाने का फैसला लिया। सचिन के इस ड्रीम होम को तैयार होने में पूरे 4 साल का वक्त लगा था। अपने परिवार के साथ सचिन साल 2011 में इस घर में शिफ्ट हुए थे और अब सचिन का घर मुंबई घूमने आए क्रिकेट फैंस का फेवरेट फोटो स्पॉट है।
तीन फ्लोर में बने इस बंगले में दो बेसमेंट भी हैं। यह है सचिन के घर का एंट्रेंस एरिया। वैसे तो सचिन के पूरे घर में चमचमाते वाइट मार्बल की फ्लोरिंग है। लेकिन घर की एंट्री को डिफरेंट लुक देने के लिए यहां ब्लैक मार्बल की फ्लोरिंग करवाई गई है। लकड़ी का बना बड़ा सा मजबूत प्रवेश द्वार इस घर को एंटीक लुक देता है। खूबसूरती बढ़ाने के लिए नेचुरल प्लांट्स लगाए गए हैं। और हां, दरवाजे के दोनों तरफ रखे शेर के यह मार्बल स्टैचू सभी का ध्यान खींचते हैं। घर के इंटीरियर में आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट संगम देखने को मिलता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन और अंजलि ने अपने घर के इंटीरियर डेकोर के लिए तकरीबन 25 करोड़ का खर्चा किया था। यह है सचिन के घर का लिविंग रूम। अपने एक्सपेंसिव लिविंग रूम को सचिन ने वाइट और ब्राउन कलर थीम के साथ रस्टिक लुक दिया है। लिविंग रूम में वाइट और क्रीम कलर्स के सोफे रखे गए हैं। कांच की सेंटर टेबल है तो पूरे फर्श को महंगे कालीन से कवर किया गया है। दीवारों को महंगी पेंटिंग से सजाया गया है। सोफे के एक तरफ कॉर्नर में बप्पा की बड़ी सी मूर्ति रखी गई है। सचिन ने अपने घर में एक मंदिर भी बनवाया हुआ है।
खास बात यह है कि इस मंदिर में सचिन अपने क्रिकेट बैट को भगवान की मूर्तियों के साथ रखते हैं और पूछते हैं। लिविंग रूम से ही सटा हुआ है डाइनिंग एरिया भी। लाइट ब्राउन कलर की वुडेन टेबल के साथ कंट्रास्ट डार्क ब्राउन कलर की लेदर चेयर्स यहां रखी गई हैं। सचिन भगवान श्रीनाथ और गणपति बप्पा में गहरी आस्था रखते हैं। यही वजह है कि उनके घर में भगवान की अलग-अलग तरह की कई तस्वीरें देखने को मिलती हैं।
उनका यह घर तीन मंजिला है। इसके साथ ही दो मंजिलों में बेसमेंट एरिया है जिसमें सचिन ने गाड़ियों की पार्किंग बनाई है। उनके घर में एक साथ 50 से 60 गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं।
ऊपरी तीन मंजिलों में सचिन अपने परिवार के साथ रहते हैं। अपने घर में सचिन ने फैनमेड स्केच को खासतौर से लगाया है जो सभी का ध्यान खींचता है। इसके साथ ही सचिन के घर में बेहद बड़ा और खुला गार्डन एरिया भी है। हरे-भरे पेड़-पौधों से घिरे गार्डन में सचिन ने शानदार सिंग एरिया भी बनवाया हुआ है। घर के टेरेस पर भी शानदार गार्डन बनाया गया है। यहां वर्कआउट करना तेंदुलकर को बेहद पसंद है।
