धक्का कांड’ पर जया बच्चन ने तोड़ी चुप्पी! लोगों से एक्ट्रेस को आती है घिन !

जया बच्चन और उनका गुस्सा दोनों ही बहुत फेमस है। जया जहां-जहां उनका गुस्सा वहां-वहां। जैसे कि सभी जानते हैं कि इन दिनों जया बच्चन अपने धक्का कांड को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 12 अगस्त को उन्होंने एक व्यक्ति को जोरदार धक्का मार दिया क्योंकि वह उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था। उनका यह रिएक्शन इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रहा है और लोग एक्ट्रेस को खरी-खोटी सुना रहे हैं। कह रहे हैं कि जया बच्चन हमेशा ही अपने फैंस पैप्स के साथ ऐसा ही बिहेव करती हैं।

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत ने तो उन्हें सबसे बिगड़ैल औरत तक कह दिया है। इसी बीच उनका एक पुराना स्टेटमेंट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह ऐसा बर्ताव क्यों करती हैं। जब कोई भी उनके पास सेल्फी लेने आता है तो उन्होंने कहा कि उन्हें घिन आती है ऐसे लोगों से। जी हां, आपने बिल्कुल सही । जया बच्चन एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक पॉलिटिशियन भी हैं। दोनों ही ऐसे करियर हैं जिसमें लोगों को लुभाने की जरूरत हर पल पड़ती है।

फैंस के साथ जनता के साथ एक अच्छा बॉन्ड बनाना पड़ता है। बावजूद इसके जया बच्चन का गुस्सा लोगों पर कभी भी किसी भी परिस्थिति में निकल ही जाता है। वो अपनी बात बड़ी ही बेबाकी के साथ रखने के लिए मशहूर हैं। साथ ही सामने वाले की कोई हरकत पसंद ना आए तो उनको बेइज्जत करने में भी पीछे नहीं रहती हैं। जिससे वह सुर्खियों में भी छा जाती हैं। उन्हें अक्सर पैबराजीज पर गुस्सा करते हुए देखा जाता है। ऐसा वह क्यों करती हैं?

इसकी वजह उन्होंने पहले भी बताई हुई है। दया बच्चन ने कुछ समय पहले ही बताया था कि वह पब्लिकली बिना उनकी इजाजत के फोटो लेने वालों पर क्यों भड़कती हैं। नव्या नवेली के पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने बताया था कि मुझे उन लोगों से नफरत है जो आपकी पर्सनल लाइफ में दखल देते हैं और उन्हें मिले मिसालों को बेचकर अपना पेट भरते हैं। मुझे इस चीज से नफरत है और मुझे ऐसे लोगों से घिन आती है। मैं हमेशा उन लोगों से पूछती हूं कि आपको शर्म नहीं आती।

जया बच्चन ने आगे बताया था कि जब वह इंडस्ट्री में आई थी तो उन्हें मालूम था कि इस तरह की अटेंशन उन्हें मिलेगी। लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि वह उनके काम की आलोचना करने वालों को वेलकम करती हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ पर वो एक लाइन ड्रॉ करके रखती हैं। उनका कहना है मेरे पर्सनल कैरेक्टर पर जजमेंट पास करने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है। जया बच्चन ने पैपराज और ऑनलाइन ट्रोलिंग पर कहा था आप मेरी पर्सनल लाइफ में दखल दे रहे हैं। मैं कब कहां जा रही हूं? आप मेरी फोटो ले रहे हैं। क्यों भाई? क्या मैं इंसान नहीं हूं?

बता दें आपको इस धक्का कांड से पहले भी उनको एक फैन पर भड़कते हुए देखा गया था। जिसकी तस्वीरें भी बहुत वायरल हुई थी। दरअसल मनोज कुमार की प्रेयर मीट में जया बच्चन ने एक महिला को उनकी फोटो खींचते पर बहुत डांटा था। क्योंकि उसने बिना पूछे उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी। वो पैप्स को भी अक्सर डांटती दिखती हैं।

Leave a Comment