फिल्म में IPS को नचाने वाले पुष्पा को CISF के सामने झुकना पड़ा।

फिल्म पुष्पा में जब अलू अर्जुन ने आईपीएस भंवर सिंह का मजाक बनाया तो ऑडियंस को मजा आया। जब अलू अर्जुन ने आईपीएस के सामने एटीट्यूड दिखाया तो लोगों ने सीटियां और तालियां बजाई। खैर, यह तो फिल्म की बात थी। लेकिन जब अलू अर्जुन ने रियल लाइफ में सीआईएसएफ जवान को एटीट्यूड दिखाया तो सोशल मीडिया पर लोग ने अलू अर्जुन को खरी-खरी सुना दी। एक्चुअली अलू अर्जुन की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि वह एयरपोर्ट का सिक्योरिटी चेक इन कर रहे हैं।

उसी दौरान सीआईएसएफ जवान अलू अर्जुन से कुछ सवाल पूछता है जो सवाल के जवाब देते हुए साफ तौर पर नजर आता है उनके चेहरे पर कि उन्हें बड़ा आलस महसूस हो रहा है। इसके बाद जब सीआईएसएफ जवान अलू अर्जुन को अपना चेहरा दिखाने के लिए कहता है क्योंकि अलू अर्जुन ने मास्क पहना होता है।

तो अलू अर्जुन ने जिस एटीट्यूड से मास्क हटाया उसे देखकर लोगों ने कहा कि यह तो पुष्पा फिल्म वाला ही रब झाड़ने की कोशिश कर रहा है सीआईएसएफ जवान पर इसका एटीट्यूड तो देखो उसमें तो यह पुष्पा का किरदार निभा रहा था लेकिन लगता है रियल लाइफ में भी अलू अर्जुन पुष्पा वाला किरदार ही जी रहा है अभी तक इस किरदार को निकाल नहीं पाया है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने अलू अर्जुन की इस हरकत पर खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि सीआईएसएफ जवान अपनी ड्यूटी कर रहा है। उसने अलू अर्जुन को चेहरा दिखाने के लिए कहा है तो कोई गलती नहीं की है। कल को सिक्योरिटी में कोई लैप्स होगा तो सवाल सिक्योरिटी वालों पर ही उठेंगे। ऐसे में सिक्योरिटी का प्रोसेस प्रॉपर तरीके से करना यह उस जवान की ड्यूटी है और वो ड्यूटी वो बखूबी निभा रहा है। जिस तरीके से उन्होंने एटीट्यूड में मास्क हटा के चेहरा दिखाया वो बेहद शॉकिंग था और लोगों ने कहा कि ये लोग रियल लाइफ में उन्हीं लोगों को एटीट्यूड दिखाते हैं जिन लोगों ने इन्हें स्टार बनाया है।

फिल्म में चलो आईपीएस का मजाक बनाया। वो फिल्म की कहानी के अकॉर्डिंग था। लेकिन यहां पर भी आप सिक्योरिटी को ताक पर रखने की कोशिश कर रहे हो या सिक्योरिटी कोेंस नहीं दे रहे हो।

Leave a Comment