आंखों के नीचे काले घेरे, चेहरे पर दिखी झुर्रियां, कैसा हुआ गड़ा परिवार की बहू का हाल? बीवी के साथ दिशा वकानी के ससुराल पहुंचे असीत मोदी। तारक मेहता के प्रोड्यूसर ने बंधवाई दयाबेन से राखी। दो बेटियों की मां बन इतना बदल गई है दिशा। एक बार फिर जागी एक्ट्रेस के फैंस की उम्मीद।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए यह नजारा किसी खुशी से कम नहीं है। अब इस बात का मैसेज और भी स्ट्रांग हो चुका है कि कई सालों से शो में नजर नहीं आ रही दयाबेन के शो में जल्द ही वापसी हो सकती है। कुछ शो के प्रोड्यूसर असीत मोदी राखी के मौके पर उनके घर पहुंचे और दयाबेन से राखी बंधवाई।
इस वीडियो को खुद असीत मोदी ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें दिशा असीत मोदी की आरती उतारती और उनकी कलाई पर राखी बांधती हुई नजर आ रही है। तो वहीं असीत मोदी भी अपनी बहन के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है। खून का नहीं दिल का नाता होता है। सिर्फ हमारी दया भाभी नहीं बल्कि मेरी बहन है।

सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए यह रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ। यह बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे। यूं तो यह वीडियो बेहद प्यारा है, लेकिन खुशी के इस मौके पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और वो था दिशा वकानी का हलिया। यहां रक्षाबंधन के त्यौहार पर जहां सभी के चेहरे पर रौनक होती है।
वहीं दिशा का चेहरा फीका नजर आया। हंसतीच चहकती दयाबेन का यह हुलिया देखने के बाद सभी हैरान हो रहे हैं। इंटरनेट पर सामने आई इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने यह सवाल करना शुरू कर दिया है कि आखिर ऐसा क्या हुआ है? जिसके चलते उनका चेहरा इतना फीका नजर आ रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिशा के चेहरे पर झुर्रियां पड़ गई हैं और आंखों के नीचे काले घेरे भी हो गए हैं। बढ़ती उम्र के साथ-साथ उनके चेहरे का रंग रूप भी बदलने लगा है।
सालों बाद सामने आई एक्ट्रेस के ऐसे लुक ने सभी को हैरान कर दिया है और फैंस एक्ट्रेस के लिए परेशान होते हुए अपने-अपने रिएक्शन भी देते हुए नजर आए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कितने सालों बाद दया भाभी को देखा। एक और शख्स ने लिखा दयाबेन को क्या हुआ है वह ठीक नहीं लग रही हैं। वहीं एक और शख्स ने यह भी लिखा इतना कैसे चेंज हो गई है दया? बता दें कि जहां एक और लोग दिशा के लुक्स पर कमेंट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके फैंस उनके शो में वापसी के लगातार कयास लगा रहे हैं। एक्ट्रेस के फैंस भी यही चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द कमबैक करें। साल 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक बन गया है जो अपने कलाकारों नई कहानी कहने के लिए काफी पसंद किया जाता है।
दयाबेन यानी कि दिशा वकानी ने शादी के बाद 2017 में बेटी को जन्म दिया था। उसी दौरान वह शो से अलग हो गई थी। उसी दौरान वह शो से अलग हुई थी और उसके बाद शो में आज तक उनकी वापसी नहीं हुई है।
हर मौके पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस उन्हें ना सिर्फ मिस करते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर उनके कमबैक की प्रेयर भी करते हुए नजर आते हैं। कई बार खबरें आई थी कि दिशा जल्द ही शो में वापसी करेंगी लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं नजर आ रहा है।
