मुकेश खन्ना ने लिया सलमान खान से पंगा, कहा – इसी की वजह से होती है फिल्में फ्लॉप।

बॉलीवुड का इस वक्त सबसे टफ दौर चल रहा है। फिल्में चल नहीं रही है। पैसा नहीं कमा पा रही है बॉक्स ऑफिस पर और इधर स्टार्स बहुत महंगे हो गए हैं। स्टार्स की फीस हो या फिर उनका एंटरच हो। प्रोड्यूसर पर सबसे हैवी कॉस्टिंग अगर किसी चीज की आती है तो स्टार की ही आती है फिल्म मेकिंग तो फिर भी सस्ती हो गई है। और अब इसी पर तंज कसा है एक्टर मुकेश खन्ना ने। मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने एक आर्टिकल शेयर किया।

यह आर्टिकल विवेक रंजन अग्निहोत्री का था। इस आर्टिकल में उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में राइटर्स की कोई औकात ही नहीं है। मुकेश खन्ना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस आर्टिकल को शेयर किया और लिखा कि जिस दिन इंडस्ट्री में राइटर्स को सलमान खान से ज्यादा फीस मिलने लगेगी उस दिन इस इंडस्ट्री के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। हे भगवान कोई तो इंडस्ट्री को बचाए। कुछ इस तरह से मुकेश खन्ना ने यह बात कही है। हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स बहुत हैं बट मुकेश खन्ना ने सलमान खान का नाम लिया। जिस वजह से अब सलमान खान के फैंस भी मुकेश खन्ना पर भड़क रहे हैं।

खैर फैंस कुछ भी कहे लेकिन इन दिनों यह फैक्ट है इंडस्ट्री का जो कई फिल्म मेकर्स और प्रोड्यूसर्स अग्री कर चुके हैं कि स्टार्स की जो मनमानी है वह बहुत हो गई है। जो फीस है वो आसमान छूती है। इनके मेकअप हेयर वाले दिन के लाख लाख रुपए चार्ज करते हैं। और कई स्टार्स ने तो कॉलर ठीक करने के लिए, बाल ठीक करने के लिए, मुंह पोंछने के लिए तक एक आदमी रखा हुआ है जिसकी कॉस्टिंग प्रोड्यूसर पर जाती है। इसी वजह से फिल्म की कॉस्ट बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। यानी कि जो पैसा क्वालिटी फिल्म पर खर्च होना चाहिए था वो पैसा तो स्टार्स का स्टाफ ही ले जा रहा है।

इस वजह से फिल्में महंगाई से बन रही है और उतना पैसा फिल्म बॉक्स ऑफिस से कमा नहीं पा रही है। यही वजह है कि अब समय आ गया है पारी को पलटने का। स्टार्स की जेब में पैसा डालने के बजाय मोटा पैसा राइटर्स को दो ताकि वो अच्छा कॉन्टेंट लिखें क्योंकि कंटेंट अच्छा होगा और स्टार 19-20 भी होगा तो भी फिल्म चल जाएगी ऐसा कई बार फिल्म इंडस्ट्री में हुआ है।

Leave a Comment