रक्षाबंधन का त्यौहार सिर्फ ब्लड रिलेशन तक ही सीमित नहीं होता बल्कि दिल से बने रिश्तों में भी उतना ही प्यार और अपनापन होता है। कुछ ऐसा ही रिश्ता ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनू सूद के बीच भी है।
2008 में फिल्म जोधा अकबर की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता शुरू हुआ। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने जोधा भाई और सोनू ने उनके भाई कुंवर सुजामल का किरदार निभाया था। जो अपनी बहन के लिए जान तक देने को तैयार था। शूटिंग के दिनों में ऑन स्क्रीन भाई-बहन की यह केमिस्ट्री धीरे-धीरे असली जिंदगी में भी गहरी होती गई।
बताया जाता है कि जोधा अकबर के सेट पर ही ऐश्वर्या ने सोनू को राखी बांधकर इस रिश्ते की शुरुआत की थी। तब से हर साल रक्षाबंधन पर सोनू ऐश्वर्या से मिलने जाते हैं और वो उन्हें राखी बांधती हैं। दोनों का यह रिश्ता आज भी पहले जैसा ही मजबूत और खास है।
एक पुराने इंटरव्यू में सोनू सूद ने इस रिश्ते की शुरुआत को याद करते हुए कहा था कि शुरुआत में ऐश्वर्या थोड़ी चुप रहती थी।
एक सीन के दौरान उन्होंने उनसे कहा, आप मुझे मेरे पापा अमिताभ बच्चन की याद दिलाते हैं। तभी से वे उन्हें प्यार से भाई साहब कहने लगी। इस छोटे से किस्से ने उनके रिश्ते में एक नई गहराई जोड़ दी। सोनू सूद का बच्चन परिवार से नाता सिर्फ ऐश्वर्या तक ही सीमित नहीं है।
उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप और अभिषेक बच्चन के साथ युवा और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में काम किया। फिल्मों के अलावा भी उनका बच्चन परिवार से अच्छा मेलजोल बना हुआ है जो उनकी दोस्ती को और मजबूत बनाता
