सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के पिता का हुआ निधन, प्रार्थना सभा में पहुंचे बॉबी देओल।

सलमान खान के सबसे करीबियों में से एक और उनके बॉडीगार्ड शेरा के पिता का जब निधन हुआ तो बॉलीवुड के कई सारे नामचीन कलाकारों ने उन्हें सांत्वना देने के लिए उनके घर पर पहुंचे। उनके फादर के प्रेयर मीट के दौरान एक नाम ऐसा भी था जिस नाम की चर्चाएं खूब हो रही हैं और इंटरनेट पर मौजूद कई सारी तस्वीरें इस बात का गवाह दे रही हैं कि बॉबी देओल वो अभिनेता थे जिन्होंने शेरा के इस दुख की घड़ी में उन्हें सांत्वना दी।

बॉबी देओल बॉलीवुड के मझे हुए कलाकारों में से एक हैं। साथ ही वह सलमान खान की फैमिली से भी काफी ज्यादा करीबी हैं। ऐसे में जब उन्हें पता लगा कि बॉडीगार्ड शेरा के पिता का निधन हुआ तो उनके फादर के प्रेयर मीट के दौरान उनका आना-जाना हुआ।

उन्होंने ना सिर्फ शेरा से मुलाकात की बल्कि गले लगकर उन्हें दुख की इस घड़ी में हौसला भी दिया। शेरा के पिता का 7 अगस्त को अंतिम संस्कार किया गया था और रविवार को गुरुद्वारे में उनकी प्रार्थना सभा आयोजित हुई। जहां कई सारे सेलिब्रिटी भी पहुंचे थे। शेरा के पिता सुंदर सिंह जोली की प्रार्थना सभा में अभिनेता बॉबी देओल भी पहुंचे थे। प्रार्थना सभा में पहुंचकर उन्होंने शेरा को गले लगाकर उन्हें सांत्वना दी और यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है।

जहां पर बॉबी देओल शेरा से मुलाकात करते हैं। वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस और मॉडल मनारा चोपड़ा को भी शेरा के पिता की प्रार्थना सभा में देखा गया। वह वाइट कलर के आउटफिट में पहुंची और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

हालांकि सुंदर सिंह जोली की प्रार्थना सभा में शेरा की आंखों में पिता को खोने का गम भी देखा जा सकता है। वह काफी भावुक नजर आए। पिता को याद कर बार-बार उनकी आंखें नम हुई। इसके अलावा शेरा के बेटे भी दादा की प्रार्थना सभा में मौजूद रहे।

Leave a Comment