पार्टी गर्ल बनी करिश्मा कपूर की बेटी। एक बार फिर दोस्तों संग जश्न मनाकर निकली। कैमरों में कैद हुआ समायरा का ग्लैमरस अवतार तो सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस। पापा संजय कपूर का बिजनेस नहीं मां करिश्मा की विरासत संभालेंगी समा। मां और मासी की तरह पकड़ेंगी फिल्मों की राह। जी हां, कपूर परिवार की लाडली और करिश्मा कपूर की लिटिल प्रिंसेस समायरा कपूर इन दिनों काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। जी हां, जो समायरा लाइमलाइट से कोसों दूर भागती थी आज वही समायरा अपने पिता संजय कपूर के निधन के बाद से ही लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं।
कभी अपने पिता संजय कपूर की ₹ज़ करोड़ की विरासत संभालने की खबरों की वजह से तो कभी मिस्ट्री बॉय संग स्पॉट होने के चलते 20 साल की समायरा लगातार चर्चा में है। और अब इन्हीं चर्चाओं के बीच रविवार को समायरा एक बार फिर मुंबई में पार्टी करती स्पॉट हुई। दरअसल पिता संजय के निधन के ठीक 2 महीने बाद ही समायरा को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए स्पॉट किया गया। समायरा का यह वीडियो सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी अलग-अलग राय भी पेश करनी शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्राउन स्लीवलेस टॉप और ब्लू कलर की लूज जेनिन जींस पहने समा बिल्डिंग से बाहर निकलती हैं और पेप्स को देख तेजी से अपनी कार में बैठ जाती हैं।
इस दौरान करिश्मा की लाडली को सिंपल और स्टाइलिश अंदाज में देखा गया। ब्राउन कलर के टॉप में समायरा बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। अब समायरा का यह स्पॉटेड वीडियो देखने के बाद लोगों ने अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर नेटिविजंस हैरानी जता रहे हैं कि लाइमलाइट से दूर रहने वाली समायरा अब अचानक बॉलीवुड स्टार किड्स की पार्टीज का हिस्सा बनने लगी हैं। जहां लोग यह उम्मीद जताए बैठे थे कि पापा संजय कपूर के निधन के बाद समायरा उनकी कंपनी सोनाकॉम स्टार को संभालेंगी। वहीं समायरा को स्टार किड संग पार्टी करते देख लोग उम्मीद जता रहे हैं कि समायरा पापा संजय कपूर का बिजनेस नहीं बल्कि मां करिश्मा कपूर की विरासत संभालेंगी और जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखेंगी।
एक यूजर ने कमेंट किया है कि समायरा भी अब स्टार किड्स की पार्टी एंजॉय करने लगी। वहीं एक और ने लिखा है कि लगता है अब समायरा ने भी बॉलीवुड जॉइ करने का मन बना लिया है। एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि मुझे लगा था कि संजय कपूर के नक्शे कदम पर चलेगी और बिजनेस वर्ल्ड जॉइ करेगी। लेकिन लगता है कि उसके कुछ डिफरेंट फ्यूचर प्लान है। एक यूजर ने तो समा को ट्रोल करते हुए यह भी लिख दिया कि पापा की डेथ के बाद कुछ ज्यादा ही पार्टी एंजॉय कर रही हैं।
बता दें कि संडे नाइट हुई इस पार्टी में राजेश खन्ना की नातिन और रिंकी खन्ना की बेटी नवमिका भी शामिल हुई थी। पार्टी के बाद नवमिका को निकलते हुए हमने अपने कैमरे में कैप्चर किया। तो वहीं ऋतिक रोशन के बेटे रिदान रोशन और सिंगर शान के बेटे माही भी पार्टी के बाद एक साथ निकलते हुए स्पॉट हुए।
वहीं बात समायरा कपूर की करें तो बीते हफ्ते ही समायरा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। जिसमें करिश्मा की बेटी एक मिस्ट्री बॉय के साथ कार में बैठी नजर आई थी। इस दौरान समायरा ब्लश करती भी दिखी थी। इन तस्वीरों को देख समा की डेटिंग की खबरें भी उड़ने लगी थी। हालांकि पेटी की रेटिंग की खबरों पर करिश्मा का कोई रिएक्शन नहीं आया था।
