शेफाली के निधन के बाद सुनी रह गई भाई की कलाई। रक्षाबंधन पर बहन की याद में तड़पे हिंदुस्तानी भाद ही बांधी बहन के नाम की राखी। भाई के सिर से उठ गया था बहन की रक्षा का फर्ज। रक्षाबंधन का त्यौहार हमेशा खुशियों से भरा होता है।
लेकिन इस बार टीवी इंडस्ट्री के दो सितारों के लिए यह दिन आंखों में नमी लेकर आ गया है। एक भाई की कलाई इस शुभ दिन पर खाली थी। वो कहते हैं ना कि एक बहन को खोने का दर्द भाई के लिए किसी भी दर्द से ज्यादा होता है। कोई भी भाई अपनी बहन की अर्थी देखने के बाद टूट जाता है और ऐसे में भाई-बहन के त्यौहार के दिन भाई की कलाई पर वो अनमोल रक्षासूत्र ना होना उसके लिए मौत के बराबर होता है। जैसा कि सभी जानते हैं कांटा लगा गर्ल शेफाली ज़रीवाला अब इस दुनिया में नहीं रही।
27 जून की वह मनहूस घड़ी जब शेफाली के फैंस से उनकी चहीती को हमेशा हमेशा के लिए छीन लिया गया। वह पल आज भी कोई नहीं भूल पाया है। खबरों के मुताबिक कार्डियक अरेस्ट से उनकी जान चली गई थी।
इसी बीच बहन शेफाली की याद में हिंदुस्तानी भाऊ तड़प उठे हैं। दिवंगत टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंरर हिंदुस्तानी भा को अपना मुंह बोला भाई मानती थी। हिंदुस्तानी भा ने खुद को राखी बांधते हुए शेफाली जरीवाला के फर्ज को निभाया है। इसके साथ ही उन्होंने शेफाली को याद करते हुए अपने Instagram हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने शेफाली को याद करते हुए कहा हैप्पी रक्षाबंधन बेटा। आज मैंने खुद राखी बांधी तेरे नाम की। मिस यू।
बता दें कि हिंदुस्तानी भा शेफाली जरीवाला की मुलाकात बिग बॉस सीजन 13 में हुई थी। इसके बाद से ही दोनों के बीच भाई-बहन की काफी स्ट्रांग बॉन्डिंग बन गई थी। हर साल शेफाली अपने भाई को राखी बांधती थी। हिंदुस्तानी भा भी शेफाली को अपनी बेटी और बहन की तरह प्यार करते थे। लेकिन 27 जून 2025 को एक्ट्रेस के अचानक हुए निधन ने हिंदुस्तानी भा को अंदर से झंझोर कर रख दिया था। लेकिन एक शख्स ऐसा और भी था जो हर पल शेफाली की याद में तड़प रहा है। वो है एक्ट्रेस के पति पराग। शेफाली के निधन के बाद भी उनकी याद और उनका एहसास आज भी पराग के दिल में जिंदा है।
इस रक्षाबंधन के मौके पराग त्यागी ने शेफाली की याद में एक अनोखी और एक ऐसी परंपरा निभाई जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है। दरअसल आपको बता दें शेफाली हर साल अपने पालतू कुत्ते सिंबा जिसे वह अपना बेटा मानती थी, उसे और अपने हाउस हेल्पर राम को राखी बांधती थी। इस बार उनकी गैर मौजूदगी में पराग ने खुद सिंबा और राम को शेफाली की जगह राखी बांधी और लिखा परी तुम हमारे प्यारे सिंबा और हमारे राम को राखी बांधती थी। मैं चाहता हूं कि तुम मेरे जरिए भी तुम ऐसा करती रहो। इसलिए आज मैंने तुम्हारी तरफ से सिंबा और राम को राखी बांधी है। अब मैं तुम्हारे सारे फर्ज निभाऊंगा और आखिरी सांस तक तुमसे प्यार करता रहूंगा।
सोशल मीडिया पर इन दोनों के पोस्ट को देखकर फैंस की आंखें भी भर आई हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा परी को परी आपने बनाया है पराग जी और परी जैसा संभाला भी है। एक अगले यूजर ने लिखा हैप्पी रक्षाबंधन दादा शेफाली हमेशा आपके साथ हैं। इस रक्षाबंधन ने साबित कर दिया कि असली बंधन सिर्फ मौजूदगी से नहीं बल्कि प्यार और यादों से बनते हैं। शेफाली का जाना एक खालीपन छोड़ गया। लेकिन उनका प्यार और उनकी परंपरा हमेशा जिंदा रहेगी।
