आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने भाई-बहनों को राखी बांधकर इस त्यौहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं। सुनील शेट्टी, कंगना रनौत, विवेक ओबरॉय, पलक तिवारी समेत कई बॉलीवुड सितारों ने अपने राखी सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आइए देखते हैं त्यौहार के यह खूबसूरत पल। सबसे पहले बात करते हैं सयारा सुपरस्टार आहान पांडे और उनकी बहन अलाना पांडे की। बॉलीवुड में फिल्म सयारा से जबरदस्त एंट्री लेने वाले आहान पांडे को उनकी बहन अलाना पांडे ने उन्हें रक्षाबंधन की बधाई दी है।
अलाना ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा रक्षाबंधन की बधाई छोटे भाई मैं तुमसे प्यार करती हूं आहान पांडे। वहीं अनन्या पांडे ने भी आहान को हैप्पी रक्षाबंधन कहा है। बता दें आहान और अनन्या रिश्ते में कजिन लगते हैं। चचेरे भाई-बहन हैं। पलक रयांश। अब बात करते हैं द क्यूटेस्ट भाई-बहन की जोड़ी की। पलक तिवारी और उनके छोटे भाई रियांश। पलक ने Instagram पर रक्षाबंधन की कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें वह अपने छोटे भाई को राखी बांधते हुए नजर आ रही हैं। कुछ फोटो में वह अपने भाई के साथ फंकी पोस्ट देती हुई दिखाई दे रही हैं। पोस्ट के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा मेरे एंजल को राखी की शुभकामनाएं।
दीदी हमेशा तुम्हारी रक्षा करेंगी। रकुलप्रीत सिंह अमनप्रीत सिंह। रकुलप्रीत सिंह ने भी अपने भाई अमनप्रीत सिंह को राखी बांधते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। ऑरेंज कलर का सूट और गोल्डन इयरिंग्स पहने एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। फोटोस के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, भाई-बहन का बंधन जो हमेशा बना रहता है, हम दोनों अब और हमेशा एक दूसरे की रक्षा करते हैं। मेरे पागल भाई को हैप्पी रक्षाबंधन। आई लव यू। सुनील सुजाता सुनीता।
बॉलीवुड एक्टर सुनील शेठी ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है और लिखा है मेरे दोनों तरफ यह जो लोग हैं इनकी वजह से मुझे कभी भी साहस और प्यार की जरूरत नहीं पड़ी। ये सभी चीजें इन लोगों से मिलती रहती है। आज अच्छा महसूस कर रहा हूं। इनकी वजह से मेरा हर दिन अच्छा होता है। सुनील और उनकी बहनों ने ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट पहना हुआ है। जिसमें यह भाई-बहन बहुत ही क्लासी लग रहे हैं और रॉयल वाइब दे रहे हैं। कंगना रनौत, अक्षत रनौत। कंगना रनौत ने भी Instagram स्टोरी पर रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की कुछ फोटो शेयर की हैं। पीले रंग की साड़ी पहने एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। तस्वीरों में कभी वह अपने भाई अक्षत रनौत को राखी बांधते हुए दिखाई दे रही हैं तो कभी आशीर्वाद देती हुई नजर आ रही हैं।
कैप्शन में कंगना ने लिखा है सभी भाइयों को मेरा प्यार और आशीर्वाद। विवेक ओबरॉय मेघा ओबरॉय बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो की तस्वीरों में उनकी बचपन से आज तक की जर्नी देखी जा सकती है और साफ नजर आ रहा है कि दोनों भाई-बहन में आपस में कितना प्यार है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे वह अपनी बहन मेघा और रॉय के साथ नजर आ रहे हैं और कितने खुश हैं।
पोस्ट के कैप्शन में विवेक ने लिखा है तेरी राखी की डोर आज कलाई पे नहीं दिल में बंधी है। दूरियां तो बस दुनिया के लिए है हमारे लिए नहीं। संजय प्रिया नम्रता। बॉलीवुड के संजू बाबा संजय दत्त ने भी अपनी बहनों प्रिया और नम्रता के साथ Instagram पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है प्रिया और नम्रता, तुम दोनों मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा हो। तुम दोनों ने मेरी जिंदगी प्यार और हौसले से भर दी है। आप लोगों को रक्षाबंधन की बधाई।
