बेटियों’ की मां है 38 की तापसी !जमाने से छुपाए रखा ‘राज़’ !

शादी के डेढ़ साल बाद मायके पहुंची तापसी पन्नू। पति संग लगाया मायके का फेरा। तो नई दुल्हन की मायके में हुई गोद भर आई। मिली दुआएं। शादी से पहले ही बेटियों की मां बन चुकी हैं तापसी पन्नू। जी हां थोड़ा सा चौंका आने वाला है लेकिन सच है कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू शादी से पहले ही मां बन चुकी हैं। बीते साल ताप्सी पन्नू ने डेनमार्क के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी मैथाइस बो के साथ सीक्रेट वेडिंग की थी।

अपनी शादी को ताप्सी ने जमाने और मीडिया की नजरों से भी पूरी तरह से दूर रखा था। वहीं हाल ही में ताप्सी अपने मायके पहुंची। जहां पूरे रीति-रिवाज के साथ उनकी गोद भराई की गई और इसी दौरान यह राज भी खुला कि 38 साल की तापसी शादी से पहले ही बेटियों की मां भी बन चुकी है। वह भी एक-दो नहीं बल्कि 100 बेटियों की मां है तापसी। तो क्या है यह किस्सा? चलिए आपको विस्तार से बताते हैं। दरअसल यह सभी 100 बेटियां ताप्सी और मैथाइस ने गोद ली है।

जानकारी के मुताबिक तापसी ने नंदी फाउंडेशन के नन्ही कली प्रोजेक्ट के अंतर्गत 100 बेटियों को गोद लिया है। तो अब अपनी शादी के बाद वह पहली बार मैथाइस के साथ इन सभी गोद ली हुई बेटियों से मिलने पहुंची। जहां एक्ट्रेस का ना सिर्फ जोरदार स्वागत किया गया बल्कि यहां उनकी शादी के डेढ़ साल बाद गोद भराई की रस्म भी की गई। जिसकी झलक खुद तापसी ने एक वीडियो के जरिए अपने फैंस को दिखाई है। इस वीडियो में एनजीओ की महिलाएं उनके और उनके पति मिथाइस के साथ गोद भराई की रस्म निभाती दिख रही हैं। वीडियो में तापसी और मिथाइस एक दूसरे के बगल में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

वहीं नन्ही कली प्रोजेक्ट की दूसरी लड़कियां और महिलाएं तापसी को घेर कर उनके साथ गोद भराई की रस्म निभा रही हैं। जींस टीशर्ट पहने ताप्सी सिर पर दुपट्टा लिए हुए दिख रही हैं। इस दौरान कुछ महिलाएं एक्ट्रेस और उनके पति को गेंदे के फूलों की माला भी पहनाती हैं।

इसके बाद कुछ महिलाएं फल, मिठाइयां और अन्य उपहार देकर तापसी की गोद भराई की रस्म पूरी करती हैं। वीडियो के साथ ही ताप्सी ने इस अनोखी गोद भराई का एक्सपीरियंस भी शेयर किया जिसमें वह कह रही हैं कि मिथाइस के साथ पहले भी वह कई बार इन नन्ही बच्चियों से मिलने आ चुकी हैं।

लेकिन शादी के बाद यहां आना और फिर इस तरह से उनका स्वागत होना उनके लिए एक अलग एक्सपीरियंस था जिसे वह कभी नहीं भूलेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि ताप्सी पन्नू ने बीते साल मार्च 2024 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और बैडमिंटन खिलाड़ी मैथाइस के साथ बेहद इंटिमेट तरीके से उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। बीते दिनों ही खबरें आई थी कि तापसी अब डेनमार्क में शिफ्ट होने की तैयारी कर रही हैं। जहां उन्होंने पति के साथ मिलकर एक घर खरीदा है।

एक्ट्रेस ने इस बार अपना जन्मदिन भी डेनमार्क में ही सेलिब्रेट किया था। ताप्सी पन्नू के वर्क फ्रंट की बात करें तो ताप्सी आखिरी बार फिर आई हसीन दिलरुबा में नजर आई थी। जिसमें उनके साथ सनी कौशल और विक्रांत मेसी भी लीड रोल में थे। हालांकि ताप्सी फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं है।

Leave a Comment