रजनीकांत की कुली के 50 हज़ार टिकट हर घंटे बिक रहे, वॉर 2को धो सकती है लोकेश कनकराज की मूवी

जेम्स बोंड फेम एक्टर पियर्स प्रोसनन स्टारर फिल्म द थर्सडे मर्डर क्लब का ट्रेलर आ गया है। यह रिचर्ड ओस्मान की इसी नाम की किताब पर बेस्ड है। फिल्म में हेलेन मिररन और पियर्स प्रोसनन डिटेक्टिव्स के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 28 अगस्त को रिलीज होगी। मैट्रीज की बैटमैन 2 पर नया अपडेट आया है।

द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक इसकी शूटिंग 2026 की पहली तिमाही में शुरू होगी। रॉबर्ट पेटिंसन एक बार फिर ब्रूस फेन के किरदार में नजर आएंगे। मेकर्स इसे 1 अक्टूबर 2027 को रिलीज करना चाहते हैं। रणबीर कपूर स्टारर रामायण पार्ट 2 का प्रीप्रोडक्शन वर्क शुरू हो गया है। डायरेक्शन टीम ने एक्स पर एक फोटो पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी। बताया जल्द ही पार्ट टू की शूटिंग शुरू हो जाएगी। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर रिलीज होगा।

अनुराग कश्यप की फिल्म निशाची का टीजर आ गया है। रिलीज़ डेट भी अनाउंस हो गई है। यह 19 सितंबर को थिएटर्स में आएगी। फिल्म में जीशान अय्यूब और कुमोद मिश्रा जैसे सीजन एक्टर्स के साथ ऐश्वर्या ठाकरे भी हैं जो इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं। अजय देवगन नेटफ्लिस की एक फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। टाइटल है रामरी।

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक सिद्धार्थ चतुर्वेदी और मोहित रैना इसमें लीड रोल्स में होंगे और धांसू एक्शन करते नजर आएंगे। खबरें हैं कि इस फिल्म से एक फीमेल डायरेक्टर डेब्यू करने जा रही हैं। उनका नाम अभी सामने नहीं आया है। अमेरिका में धुआंधार कमाई के बाद 8 अगस्त को केरल में भी कुली की एडवांस बुकिंग शुरू हुई।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती 3 घंटों में ही इसने ₹2 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया। बुक माय शो के अनुसार केरल में हर घंटे कुली के 500 टिकट्स बिक रहे हैं। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यकीनन यह रजनीकांत की सबसे कमाऊ फिल्म जेलर से ज्यादा कमाई करेगी। केरल के बाद तमिलनाडु, कर्नाटका और आंध्र प्रदेश में भी रजनीकांत की स्टार पावर इसी तरह चलने की उम्मीदें हैं। हिंदी बेल्ट में वॉर टू एक मजबूत कॉम्पिटिट जरूर है मगर एडवांस बुकिंग में कुली की परफॉर्मेंस देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि पहले दिन यह 140 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करेगी।

तेलुगु एक्टर नानी की फिल्म द पैराडाइज का नया पोस्टर आया है। इसमें नानी बहुत इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड हंगामा के रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 अगस्त शाम 5:00 बजे फिल्म का दूसरा पोस्टर भी रिलीज़ किया जाएगा। श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में राघव जयाल भी अहम किरदार में हैं। फिल्म 26 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी। अनुष्का शेट्टी की फिल्म घाटी 5 सितंबर को रिलीज़ होगी।

हाल ही में इसका ट्रेलर आया जिसमें वह जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। फिल्म में विक्रम प्रभु भी हैं। रामायण में रावण के नाना सोमाली का किरदार चेतन हंसराज ने निभाया है। मिनट्स ऑफ मसाला से बात करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म की शुरुआत उन्हीं के सीन से होगी। यह सीन पूरी कहानी की नींव की तरह है। उन्होंने कहा इंटरनेशनल क्रू भी इस फिल्म की स्केल देखकर हैरान है। मैंने उन्हें कहते सुना है कि यह अलग ही लेवल का प्रोजेक्ट है।

सनी देओल स्टारर बॉर्डर 2 का पहला टीजर 15 अगस्त को आएगा। यह डेट अनाउंसमेंट टीजर होगा। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 70 सेकंड के इस टीजर को सेंसर बोर्ड ने यूए 16 प्लस सर्टिफिकेट दिया है। यह टीज़ वॉर टू के साथ थिएटर्स में दिखाया जाएगा। वॉर टू 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी। हंसल मेहता की वेब सीरीज गांधी का वर्ल्ड प्रीमियर टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। यह पहली भारतीय वेब सीरीज है जिसका प्रीमियर फिफ्थ में होगा।

रामचंद्र गुहा की दो किताबों पर बनी इस सीरीज में प्रतीक गांधी लीड रोल में है। इसे हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। अक्षय कुमार और अशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का टीजर 12 अगस्त को आएगा। यह साल 2013 की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी फ्रेंचाइज़ की तीसरी किश्त है। सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ होगी।

Leave a Comment