हुमा कुरैशी ने रक्षाबंधन से पहले खोया चचेरा भाई,घर में पसरा मातम।

रक्षाबंधन से ठीक पहले हुमा ने खोया चटेचेरा भाई। कुरैशी परिवार में खुशियों के दिन से पहले पसरा मातम। दिल्ली में बिताया है एक्ट्रेस ने अपना बचपन। 45 साल पुराने बिजनेस को अकेले संभाल रहे हुमा के पिता। भतीजे की पर बिलख पड़े चाचा सलीम। जैसा कि सभी जानते हैं कि गुरुवार की रात कुरैशी परिवार के लिए बेहद ही मनूस साबित हुई। रक्षाबंधन से ठीक दो दिन पहले एक बहन ने अपने भाई को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया।

हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की की खबर ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। अपने भतीजे की पर हुमा के पिता यानी कि सलीम कुरैशी भी रोते बिलखते हुए नजर आए। मीडिया इंटरव्यू के दौरान भी सलीम बस आसिफ के लिए इंसाफ मांगने की गुहार लगाते दिखे।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी नाबालिक हैं। जिनकी पहचान 19 साल के उज्जवल और 18 साल के गौतम के तौर पर हुई है।

इसी बीच हुमा कुरैशी का पूरा परिवार चर्चाओं में बना हुआ है। लोग ना सिर्फ आसिफ की आमदनी को लेकर सवाल कर रहे हैं बल्कि पूरे कुरैशी परिवार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना भी चाहते हैं। जिसके बारे में हम आपको इस रिपोर्ट में भी बताने वाले हैं। शुरुआत करें हुमा कुरैशी से तो बता दें कि हुमा का जन्म दिल्ली में 28 जुलाई 1986 को हुआ था। एक्ट्रेस बचपन से स्कूल के कल्चरल प्रोग्राम का हिस्सा बना करती थी।

हुमा का पूरा बचपन देश की राजधानी में ही बीता है। स्कूल पढ़ाई खत्म होने के बाद हुमा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज से ग्रेजुएशन भी किया। स्कूल के समय से ही हुमा का झुकाव एक्टिंग की तरफ था। तो ग्रेजुएशन पूरा कर एक्ट्रेस ने एक्टिंग का करियर ऑप्शन ही चुना और आज हुमा करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। अब जहां हुमा की बात कर ही रहे हैं तो वहीं दिल्ली के स्पेशल मुगलाई खाने में फेमस सलीम का नाम तो सभी ने सुना ही होगा। जी हां, सुनकर हैरानी होगी।

लेकिन बता दें कि ये फेमस चेन ऑफ रेस्टोरेंट और किसी का नहीं बल्कि हुमा के पिता का है और इस बिजनेस का नाम उनके पिता के नाम पर ही है। बता दें कि सलीम ने बेहद ही कम उम्र में अपने सिबलिंग्स के साथ मिलकर यह बिजनेस की शुरुआत की थी।

एक इंटरव्यू के दौरान हुमा ने बताया था कि किस तरह उनके पिता ने एक जगह किराए पर लेकर और सिर्फ एक आदमी के लिए कबाब बेचकर अपनी जर्नी की शुरुआत की थी। उसके बाद जल्द ही उन्होंने अपने कस्टमर्स को कबाब बनाने की रेसिपी भी बतानी शुरू कर दी थी। सिखाते-सिखाते और वक्त के साथ-साथ उन्हें अपने काम के लिए खूब एप्रिसिएशन भी मिलना शुरू हो गया था।

इसी इंटरव्यू के दौरान हुमा ने बताया कि किस तरह उनके पिता ने हर मुश्किल वक्त में उनका सपोर्ट किया। एक्ट्रेस बनने के लिए दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने में भी एक्ट्रेस के पिता का ही सबसे बड़ा हाथ था। वहीं बात करें हुमा की मम्मी की तो वह एक हाउसवाइफ हैं। बेहद ही कम लोग इस बारे में जानते हैं।

लेकिन बता दें कि हुमा के तीन भाई हैं। एक भाई शकीब सलीम को तो आप सभी जानते ही हैं। शकीब भी हुमा की तरह ही एक एक्टर हैं। उन्हें कई बेहतरीन फिल्मों में काम करते हुए भी देखा गया है। वहीं हुमा के बाकी दो भाई बहन अपने पिता का बिजनेस ही संभालते हैं।

Leave a Comment