बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवन की नई कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा लंबा नहीं टिक पा रही है। रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म का कारोबार पहले की तुलना में और भी कम हो गया है। यह स्थिति दर्शकों की निराशा को दर्शा रही है।
कॉमेडी के लिए मशहूर इस फ्रेंचाइजी की दूसरी किस्त से लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवििशन और दीपक डोबरियाल जैसे दमदार कलाकारों के बावजूद फिल्म दर्शकों को हंसाने में असफल रही है।
बुधवार को सन ऑफ सरदार 2 ने अब तक महज 1.22 करोड़ की कमाई की। इस आंकड़े के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹31 करोड़ तक ही पहुंच सका है। इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है फिल्म में वो मजेदार कंटेंट ना होना जो दर्शकों को थिएटर तक खींच सके और साथ ही दूसरी फिल्मों का होना।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट करीब ₹150 करोड़ है। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखें तो यह आंकड़ा काफी दूर नजर आता है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जिस रफ्तार से गिर रही है, उससे तो यही लगता है कि फिल्म अपना बजट रिकवर कर पाना भी मुश्किल है।
अजय देवगन की स्टार पावर और निर्देशन का अनुभव भी इस बार फिल्म को सफल नहीं बना सका। सन ऑफ सरदार 2 के साथ-साथ धड़क 2 भी रिलीज़ हुई थी। हालांकि ढक 2 की हालत और भी खराब है। छठे दिन ढक 2 की कमाई तो लाखों में ही सिमट गई।
ऐसे में तुलना करें तो सन ऑफ सरदार 2 का प्रदर्शन थोड़ा बेहतर है। लेकिन यह तुलना केवल कमजोर प्रतियोगियों के बीच की है। वहीं दूसरी ओर सयारा जैसी फिल्म जो कि नए कलाकारों की शुरुआत है। लगातार बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने 20वें दिन भी 1.43 करोड़ की कमाई की और इसका कुल कलेक्शन ₹306 करोड़ तक पहुंच गया है।
