सलमान के शो बिग बॉस की खुली पोल, ऐसे मिलती है एंट्री।

बिग बॉस शो में एंट्री दिलवाने के नाम पर एक शख्स के साथ हुई धोखाधड़ी। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एजेंट्स घूम रहे हैं जो यह दावा करते हैं कि उनकी बिग बॉस शो के मेकर्स के साथ अच्छी साठगांठ है और प्रोड्यूसर्स तक पहुंच है और वो बिग बॉस शो में एंट्री दिलवाने का दम रखते हैं और इसके लिए यह 50 से 60 लाख आम लोगों से ले रहे हैं।

ऐसा ही एक किस्सा भोपाल से आया है। भोपाल में रहने वाले डॉक्टर अभिनीत गुप्ता जो कि एक डर्मेट है उनके साथ ऐ धोखाधड़ी हुई। अभिनीत गुप्ता ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई जिसमें उन्होंने बताया कि अभिनीत की मुलाकात करण सिंह नाम के एक बंदे से हुई।

करण सिंह ने खुद को बिग बॉस मेकर्स का बहुत खास बताया और बताया कि इस प्रोडक्शन हाउस में उनकी अंदर तक पहुंच है। करण सिंह ने अभिनीत को यह विश्वास दिलाया कि करण सिंह अभिनीत को बिग बॉस में बैक डोर एंट्री दिलवा सकते हैं। अभिनीत को अपनी बातों में लेकर करण सिंह ने यह पूरी डील तय की और कहा कि ₹60 लाख मुझे दो तुम्हें मैं बिग बॉस के घर में पहुंचा दूंगा। अभिनीत करण सिंह की बातों में आ गए और उन्होंने करण सिंह को ₹1 लाख एडवांस दे दिए।

इसी बीच बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट की घोषणा हुई। उसमें अभिनीत का नाम नहीं था तो वह शॉक्ड रह गए। उन्होंने करण सिंह को कॉल किया और पूछा कि मेरा नाम तो है ही नहीं। तुम तो कह रहे थे मेरी एंट्री बिग बॉस के घर में करवा दोगे। तो करण सिंह ने कहा कि मैं तुम्हारी वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाऊंगा। बैक डोर एंट्री यह होगी। तो शो एक बार शुरू हो जाने दो और बीच में तुम्हारी एंट्री करवाई जाएगी। जिसके बाद अभिनीत एक बार फिर से अपने नाम का इंतजार करने लगे। 2022 का पूरा सीजन शुरू हुआ और शुरू होकर खत्म हो गया।

लेकिन इस बीच अभिनीत को ना बिग बॉस की तरफ से कोई कॉल आया और ना ही वह बिग बॉस शो का हिस्सा बन पाए। जिसके बाद अब अभिनीत ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाई है। अभिनीत का कहना है कि जब सीजन पूरा खत्म हो गया। उन्होंने करण सिंह को कॉल किया। करण सिंह ने कॉल्स उठाने बंद कर दिए और वह ट्रेसेबल है ही नहीं जिसके बाद अभिनीत ने पुलिस का सहारा लिया।

पुलिस ने इस मामले में इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है और करण सिंह को ढूंढने का काम अब पुलिस कर रही है। पुलिस के इनिशियल इन्वेस्टिगेशन में पता चला है कि करण सिंह ने बिग बॉस के घर के झूठे सपने दिखाए अभिनीत को और ग्लैमर का अट्रैक्शन दिखाते हुए उन्होंने अभिनीत को ठका है।

Leave a Comment