जाने-अजाने में सोनाली बेंद्रे ने बुलाई मुसीबत। ओम नमः शिवाय लिखा कुर्ता पहन कैमरों को दिए पोज़। सोनाली पर लगा धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप। फोटो शूट करवाकर लगाने पड़े थाने के चक्कर। 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में सोनाली बेंद्रे का नाम भी शामिल होता है। शादी के बाद फिल्मों से दूरी बनाने वाली सोनाली बेंद्रे छोटे पर्दे की दुनिया में लौट आई हैं। वह भी होस्ट बनकर।

सोनाली इन दिनों रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा को होस्ट कर रही हैं। जिसमें कई पॉपुलर सेलिब्रिटी जोड़ियां अपना लव टेस्ट दे रही हैं। जहां फैंस इन रियल लाइफ जोड़ियों का पंगा देख खूब एंटरटेन हो रहे हैं तो वहीं 50 साल की सोनाली को होस्टिंग करते देखना भी फैंस के लिए बेहद सरप्राइजिंग है। सोनाली अपनी खूबसूरत अदाओं का जादू भी खूब दिखा रही हैं। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि एक बार यही अदाएं सोनाली के लिए मुसीबत भी ले आई थी। तब एक फोटो शूट के चक्कर में सोनाली को थाने के चक्कर तक काटने पड़ गए थे। और यह सब हुआ था उनके कपड़ों की वजह से। जिन्हें देख सोनाली पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा था।

क्या है यह किस्सा आज की बता दें कि यह किस्सा आज से 24 साल पहले का है यानी कि साल 2001 का। जब सोनाली ने एक फिल्म मैगजीन शो टाइम के कवर पेज के लिए एक फोटो शूट करवाया था और यही फोटोशूट सोनाली के लिए मुसीबत का सबब भी बन गया था। दरअसल इस फोटो के लिए सोनाली ने थाई-हाई लेंथ का शॉर्ट कुर्ता पहना था। लेमन येलो कलर के इस कुर्ते पर जगह-जगह ओम नमः शिवाय और ओम लिखा था।
इसके अलावा हिंदू धर्म से जुड़े कई अन्य निशान भी इस कुर्ते पर बने हुए थे। ओम नमः शिवाय छपा कुर्ता पहन सोनाली ने कैमरे के सामने कई बोल्ड पोज़ दिए थे। कैमरे के सामने पोज़ देती सोनाली ने इस फोटो शूट को भले ही खूब एंजॉय किया हो लेकिन जैसे ही यह मैगज़ीन मार्केट में आई तो जबरदस्त बवाल मच गया। कवर पेज पर सोनाली का फोटो देख लोग भड़क गए। हद तो यह हुई कि कुछ लोगों ने सोनाली बेंद्रे के खिलाफ शिकायत तक दर्ज करवा दी। सोनाली की इन तस्वीरों को आपत्तिजनक बताते हुए कहा गया कि यह तस्वीर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है।
सोनाली पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाए गए। जिसके बाद पुलिस ने भी एक्शन लिया। 27 मार्च 2001 को सोनाली को धार्मिक भावनाएं आहत करने आरोप में अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने सोनाली के अलावा इन तस्वीरों को खींचने वाले फोटोग्राफर अमित कुमार अशर और ड्रेस डिजाइनर ऐशली चार्ल्स रेबेलो मैगजीन के प्रकाशक नीलकंठ गिरी को भी गिरफ्तार कर लिया था।
हालांकि बाद में इन सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। लेकिन इस पूरे मामले के चलते सोनाली को फैंस की काफी नफरत झेलनी पड़ी थी। साथ ही सोनाली का नाम उन बॉलीवुड सितारों की लिस्ट में भी शामिल हो गया जिन्हें किसी ना किसी वजह से जेल की हवा खानी पड़ी है। अब इस किस्से को 24 साल से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। लेकिन आज भी यह किस्सा गाहे बगाहे लोगों की जुबान पर आ ही जाता है।
