जब सलमान की वजह से जेल जाना पड़ा दिव्या भारती & अर्पिता खान को

सलमान खान जब भी कुछ करते हैं तो हद पार करते हैं। सलमान खान का स्टारडम भी हद पार है। सलमान खान को जब प्यार हुआ तो वह भी ऐसा हुआ कि ना सिर्फ सलमान खान ने खुद को चोट पहुंचाई बल्कि ऐसी हदें पार की कि उस प्यार के लिए वह बदनाम भी हुए। और ऐसे ही हैं सलमान खान के शौक भी। वो शौक रखते हैं और उन शौक के लिए भी हद पार कर जाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा तब का है जब सलमान खान वर्ल्ड टूअर पर गए थे।

1992 में यह वर्ल्ड टूअर गया था जिसमें सलमान खान, आमिर खान, जूही चावला, दिव्या भारती जैसे सेलिब्रिटीज मौजूद थे। इसी वर्ल्ड टूर के दौरान सलमान खान की अपने सारे मेंबर्स के साथ अच्छी दोस्ती हो गई थी। इस वर्ल्ड टूर पर सलमान खान को अकंपनी किया था। उनके कुछ फैमिली मेंबर्स ने भी जिसमें सलमान की छोटी बहन अर्पिता भी शामिल है। इस वर्ल्ड टूअर के दौरान सलमान खान की दिव्या भारती के साथ अच्छी दोस्ती हो गई थी। क्योंकि दिव्या भारती को आमिर खान ने हर्ट किया था और सलमान ने दिव्या भारती को तब बहुत संभाला था और संभालते क्यों नहीं? दिव्या भारती सलमान के बेस्ट फ्रेंड साजिद नारियाद वाला की वाइफ जो थी। तो ऐसे में सलमान ने दिव्या का भी बहुत ध्यान रखा और वह काम तो करते ही थे दिव्या के साथ लेकिन घूमने फिरने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते थे। इस वर्ल्ड टूअर के दौरान ही ऐसा हुआ कि सलमान खान लंदन की सड़कों पर एक बार ऐसे ही घूमने निकल गए। गाड़ी में सलमान खान थे, दिव्या भारती थी।

सलमान खान की बहन भी थी और कुछ और भी मेंबर्स थे। तभी सलमान को पता नहीं क्या सूझी कि उन्होंने लंदन की सड़कों पर कार से निकलकर फायरिंग करनी शुरू कर दी। सलमान खान के पास फायरिंग के लिए पिस्तल कहां से आई? उन्होंने यह फायरिंग क्यों की? ये किसी को नहीं पता। लेकिन जोश-जोश में सलमान खान ने यह हरकत की थी। यह हरकत करके सलमान खान वापस अपनी होटल लौट रहे थे। लेकिन तब तक लंदन की पुलिस को पता चल चुका था कि सलमान खान ने सड़क पर मिस बिहेव किया है। जिसके तहत पुलिस ने तब सलमान खान को अरेस्ट भी किया था। बताया यह भी जाता है कि सलमान खान के साथ-साथ दिव्या भारती और अर्पिता को भी पुलिस पुलिस स्टेशन ही लेकर चली गई थी और यहां इंडिया से सलमान खान के दोस्त और दिव्या भारती के हस्बैंड साजिद नाडियादवाला को अर्जेंट में लंदन जाना पड़ा था।

इस इंसिडेंट के बारे में ज्यादा मीडिया में चर्चा है ही नहीं। सिर्फ एक मैगजीन आर्टिकल है जब साजिद नाडियादवाला ने इस इंसिडेंट के बारे में बात की थी और उन्होंने बताया था कि हां सलमान खान ने लंदन की सड़कों पर फायरिंग की थी और सलमान को अरेस्ट भी किया गया था लेकिन दिव्या भारती तब सलमान की कार में नहीं थी दिव्या भारती पीछे वाली कार में थी सलमान आगे वाली कार में थे लेकिन क्योंकि यह सभी एक सेम ग्रुप का हिस्सा थे यही वजह है कि पुलिस सभी को अरेस्ट करके पुलिस स्टेशन लेकर गई फाइनली शो के ऑर्गेनाइज़र्स को बीच में आना पड़ा मोरानी जिनके लंदन में काफी कांटेक्ट्स थे।

उन्होंने अपने कांटेक्ट्स को यूज करके सलमान और बाकी सभी को पुलिस से फ्री करवाया और तब जाकर सलमान अपनी अगली ट्रिप के लिए निकल पाए क्योंकि सलमान को अगली ही यूएस के लिए फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन बीच में यह पुलिस वाला केस हो गया। अगर यह केस थोड़ा लंबा चलता तो सलमान की फ्लाइट भी चूट जाती। कुछ इस तरीके से सलमान खान ने सीन खड़ा कर दिया था लंदन में। यह वो दिन थे जोश और जवानी के जब सलमान खान नए-नए सुपरस्टार बने थे। पैसा नया-नया आया था। स्टारडम नया-नया आया था। बहुत ज्यादा अटेंशन मिलता था और सलमान खान उस अटेंशन का बखूबी इस्तेमाल करते

Leave a Comment