शाहरुख आमिर अब एक ही मोहल्ले में। किंग खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट फिर आए आमने-सामने। शाहरुख के पीछे-पीछे आमिर खान भी पहुंचे पाली हिल। पहले बादशाह ने छोड़ा अपना महल। अब आमिर खान के घर छोड़ने की खबर। बॉलीवुड के दोनों खान बन गए पड़ोसी। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का रोज एक दूसरे संग दीदार होने वाला है।
पहले शाहरुख खान ने मन्नत छोड़ दी। अब आमिर खान ने अपनी सोसाइटी छोड़ दी है। दोनों ने ही पाली हिल एरिया को अपना टेंपरेरी एड्रेस बना लिया है। शाहरुख आमिर अब एक ही मोहल्ले में दिखने वाले हैं। जी हां, यह एकदम सच है। बॉलीवुड के दोनों खान अब पड़ोसी बन गए हैं। वहीं आपको बता दें, एक वक्त ऐसा था जब आमिर और शाहरुख की दुश्मनी बॉलीवुड में बहुत मशहूर हुआ करती थी।
कहते हैं शाहरुख का मजाक बनाने के लिए आमिर ने अपने कुत्ते का नाम शाहरुख रख दिया था। वहीं शाहरुख ने भी पलटवार करते हुए आमिर को कहा था कि वह एक डेस्पिरेट एक्टर हैं। अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए चीप टैक्टिक्स यूज करते हैं। 90 के दशक में जो अपनी दुश्मनी को लेकर फेमस थे वही दोनों आज अपने जबरदस्त याराने को लेकर मशहूर हैं।
एक दूसरे की फिल्म को सपोर्ट करना, एक दूसरे की पार्टीज में आना यहां तक कि एक दूसरे के बच्चों का हमेशा साथ देना ऐसे जिगरी दोस्त बन गए हैं। जिसके चलते इन दोनों के फैंस भी बहुत खुश हैं।
अब उन्हीं फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है कि ये दोनों सुपरस्टार पड़ोसी बन गए हैं। इस खबर से जुड़ी सारी अपडेट हम आपको देने वाले हैं। तो वीडियो अंत तक जरूर देखिएगा। बता दें आमिर खान के न्यू अपार्टमेंट्स पाली हिल के बैंड्रो वेस्ट एरिया में हैं। हालांकि आमिर यहां हमेशा के लिए शिफ्ट नहीं हो रहे हैं बल्कि ये उनका टेंपरेरी ठिकाना है। दरअसल आमिर का अपना फ्लैट जिस वर्गो हाउसिंग सोसाइटी में है वहां फिलहाल कुछ हाई प्रोफाइल रीडेवलपमेंट किया जा रहा है। जिसकी वजह से उन्हें किराए के घर में शिफ्ट होना पड़ रहा है। वहीं कुछ महीने पहले शाहरुख खान भी उनके घर मन्नत के रीडवलपमेंट की वजह से ही पाली हिल एरिया में शिफ्ट हो गए थे। तो यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों खान कम वक्त के लिए ही सही लेकिन पड़ोसी बन गए हैं।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान ने नए रेंटेड फ्लैट्स 5 साल के लिए लीज़ पर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आमिर ने मई 2025 से लेकर मई 2030 के बीच 45 महीनों के लॉक इन पीरियड के साथ 5 साल की लीज़ पर साइन किया है। आपको बता दें आमिर के चारों अपार्टमेंट्स का साझा किराया ₹24,500 प्रति महीना है। कॉन्ट्रैक्ट में सालाना 5% किराए बढ़ाए जाने की शर्त भी रखी गई है।
इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत आमिर ने ₹1 करोड़ 45 लाख सिक्योरिटी के तौर पर जमा किए हैं। साथ ही ₹4 लाख की स्टैंप ड्यूटी और 2000 की रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी किया गया है।
वहीं आपको बता दें आमिर खान अब पाली हिल इलाके के बेंड्रो वेस्ट की जिस बिल्डिंग में रह रहे हैं उसका नाम है विलनो मोना। आमिर खान का नया पता अब उनके खास दोस्त शाहरुख खान के नए पते पूजा कासा अपार्टमेंट से महज 750 मीटर्स की ही दूरी पर है।
शाहरुख कुछ महीने पहले ही अपने बंगले मन्नत के रनोवेशन के चलते परिवार और स्टाफ समेत पूजा कासा अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे। इसी इलाके में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नया घर भी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कपल यहां शिफ्ट होने वाला है।