ट्रोलिंग के चलते अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने की गुपचुप शादी ,वायरल हुई तस्वीरें !

अलीगुनी जैसमीन भसीन ने गुपचुप रचाई शादी निकाह नहीं बल्कि हिंदू रीति रिवाजों से लिए सात फेरे। सामने आई सीक्रेट वेडिंग की तस्वीरें। कपल ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज़।

मंडप में अली ने बीवी पर लुटाया जमकर प्यार। दोस्त से जीवन साथी बने जैसमीन और अली। टीवी के मोस्ट अडोरेबल कपल जैसमीन भसीन और अली गोनी ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है। जहां हर बार अपने रिश्ते को शादी का नाम देने से अली बचते थे। आज वही अली गोनी शादी के बंधन में बंध गए हैं।

कई बार दोनों से उनकी शादी को लेकर इंटरव्यूज में सवाल किए जाते थे। लेकिन हर बार जैसमीन और अली इन सवालों को नकार देते थे। लेकिन लेकिन लेकिन अब दोनों ने अपनी शादी को फाइनली सात जन्मों के रिश्ते में बांध दिया है। बता दें कपिल ने सोशल मीडिया और माया नगरी से दूर गुपचुप अपने परिवार वालों की मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाजों से सात फेरे ले लिए हैं।

जी हां, सामने आई तस्वीरें देखने के बाद सभी को ही बड़ा झटका लग गया है। कपल की सीक्रेट वेडिंग की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस की खुशी का तो जैसे ठिकाना ही नहीं है। सोशल मीडिया पर सभी के चहेते कपल जसली की शादी का सभी को बेसब्री से इंतजार था और अब कपल ने इस इंतजार को खत्म कर दिया है।

दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। जैसमीन और अली को दूल्हा दुल्हन के रूप में देखने के बाद फैंस भी नए-नवेली जोड़ी की बलाई लेते थक नहीं रहे हैं। वायरल तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जैसमीन सुर्ख लाल जोड़े में सजी हुई हैं।

न्यूड मेकअप और खुले बालों में एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। वहीं अली भी क्रीम कलर की शेरवानी में किसी महाराजा से कम नहीं लग रहे हैं। एक वायरल तस्वीर में अली मंडप में ही अपनी दुल्हनिया को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अब इन तस्वीरों को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में बधाइयों का तांता बजना शुरू हो गया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा माशा्लाह मुबारक हो। वहीं एक और यूजर ने लिखा अरे वाह आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई। एक और यूजर ने लिखा, बहुत-बहुत बधाई। आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लग रहे हैं।

लेकिन लेकिन लेकिन ठहर जाइए। एक बार फिर हमें निराश होते हुए आपको बताना पड़ रहा है कि अली और जैसमीन ने असल जिंदगी में शादी नहीं रचाई है बल्कि यह कुछ एआई जनरेटेड इमेजेस हैं जो कपल के एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। अभी तक कपल की शादी को लेकर दूर-दूर तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है और ना ही अभी जैसमीन और अली शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि फिलहाल कपल इन सबसे दूर अपने करियर पर फोकस कर रहा है। हाल ही में अली ने मुंबई में अपना खुद का घर खरीदा है और अब अली और जैसमीन दोनों मिलकर अपने सपनों के आशियाने को बसाने में लगे हुए हैं। ब्यूरो रिपोर्ट E2 टू

Leave a Comment