क्या कोई 12 साल का बच्चा अपनी 1 करोड़ की पहली सैलरी दान कर सकता है? सुनकर हैरान मत होइए। फिल्म इंडस्ट्री में यह कारनामा एक सुपरस्टार की बेटी ने कर दिया है। अपने पहले ऐड से ₹1 करोड़ कमाकर इस बच्ची ने उन सभी पैसों को दान कर दिया है। इस उम्र में इतनी बड़ी रकम मिलने पर जहां कोई भी अपनी पसंद की चीजें खरीद सकता था, पर इस स्टार किड ने अपनी पूरी रकम चैरिटी में दान कर दी है।
कहते हैं कि मां-बाप के संस्कार ही बच्चों में आते हैं। जब 12 साल की उम्र में इस स्टार किट के ऐसे संस्कार हैं, तो सोचिए बड़े होकर वह क्या-क्या दान पुण्य करेगी। सुपरस्टार महेश बाबू और बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा हमेशा लाइमलाइट में रहती है।
महेश बाबू और नम्रता की लाडली 2023 में एक पॉपुलर ज्वेलरी ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनी थी। सितारा ने एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए प्रिंसेस नाम की शॉर्ट फिल्म के साथ हाथ मिलाया और उसमें एक्टिंग की। सितारा का यह फोटोशूट न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में हुआ था।
सितारा को इसके लिए ₹1 करोड़ मिले। लेकिन सितारा ने इन ₹1 करोड़ में से एक पैसा खर्च नहीं किया। उन्होंने अपने मम्मी पापा से इन पैसों को जरूरतमंदों को देने की बात कही। बेटी की यह बात सुनकर महेश बाबू और नम्रता इमोशनल हो गए और उन्होंने इस काम में बेटी का साथ दिया। नन्ही सितारा ने अपने कमाए पहले ₹1 करोड़ चैरिटी में दान कर दिए। महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी सितारा महज 12 साल की उम्र में ही सेंसेशन और उभरती हुई फैशनेस स्टार बन गई है।
उनकी सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही उन्होंने अपने पब्लिक अपीयरेंस और टीवी कमर्शियल्स जैसे शॉर्ट प्रोजेक्ट्स के लिए खूब वाहवाही बटोरी है। अपनी लाइवली पर्सनालिटी के कारण महेश बाबू और नम्रता की बेटी को फैंस जल्द फिल्मों में देखना चाहते हैं।