अंकिता लोखंडे हुई अंधविश्वास का शिकार? पति को पिलाती है झूठा पानी।

अंकिता लोखंडे पति को पिलाती हैं अपना झूठा पानी। विक्की जैन की इस हरकत के चलते अंधविश्वासी हुई एक्ट्रेस। उस पानी में मिलाती हैं एक सीक्रेट इंग्रेडिएंट। ससुराल में पति के साथ के लिए अंकिता ने की ऐसी हरकत।

अक्सर शादीशुदा कपल चाहे वो टीवी का हो या बॉलीवुड का। कपल गोल्स देते हुए नजर आते हैं। फैंस उन्हें देखकर सोचते हैं कि काश ऐसा रिश्ता हमें भी नसीब हो। लेकिन ठीक इससे उलट जब बात अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की आती है तो वही लोग यह कहते हुए नजर आते हैं कि यह हमेशा लड़ते क्यों रहते हैं?

प्यार कम झगड़ा ज्यादा देखने को मिलता है। इस बात का स्यूशन अंकिता लोखंडे ने निकाल लिया है। टीवी के फेमस कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर किसी ना किसी वजह से टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं। हाल ही में उन्हें कलर्स के शो लाफ्टर शेफ में देखा गया था। जहां उनमें तालमेल कम, लड़ाईयां ज्यादा देखने को मिल रही थी। वहीं अगर उनके बिग बॉस के वक्त की बात करें तो एक बार अंकिता ने विक्की से अलग होने तक की बात कह दी थी। उनसे इतना परेशान हो गई थी। इंटरनेट पर लोग अक्सर बात करते हैं कि विक्की जैन अंकिता से कभी प्यार से बात क्यों नहीं करते? उनके खिलाफ ही हमेशा नजर आते हैं।

अपनी पत्नी को उल्टा जवाब देते हुए दिखाई देते हैं। उनकी इज्जत नहीं करते। इन्हीं चीजों से परेशान होकर अंकिता ने एक नया नुस्खा अपनाया है। वो अपना झूठा पानी विक्की को पिलाने लगी हैं। वो भी एक तुलसी का पत्ता डालकर। अब आप सोच रहे होंगे कि अंकिता ऐसा क्यों कर रही हैं? वो इसलिए क्योंकि वो चाहती हैं कि विक्की की कड़वी जुबान थोड़ी मीठी हो जाए और वह अंकिता से अच्छे से बात करने लगे। जी हां, यह एकदम सच है। अंकिता ने इस बात का खुलासा अपने एक रिसेंट इंटरव्यू में किया है। अंकिता लोखंडे ने कहा, “मैं विक्की को अपना झूठा पानी देती हूं। इसके पीछे एक साइंटिफिक वजह है।

मैं यही करती हूं और पानी में तुलसी भी डाल देती हूं। वो तुलसी का पत्ता उसको खाना ही होता है। शायद इससे उसकी जुबान से अच्छी चीजें ही निकले। वहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि अंकिता का प्यार विक्की के लिए बेशुमार है। विक्की का करियर यहां तक लाने में अंकिता का बड़ा हाथ है। बिजनेसमैन से एक्टर बनने का सफर अंकिता के बिना विक्की के लिए आसान नहीं होता। वहीं हाल ही में विक्की जैन के बर्थडे पर अंकिता ने अपने प्यार का खूब इज़हार किया था और अपने पति के लिए एक शानदार बर्थडे बैच भी रखा था। अब आपको जरा विक्की और अंकिता की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।

अंकिता ने एक बार कहा था कि 2016 में सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप ने उन्हें बिल्कुल तोड़ के रख दिया था और करीब ढाई साल वो इससे बाहर नहीं आ पाई थी। इस दौरान उनके पेरेंट्स ने उन्हें पूरा सपोर्ट दिया और 2018 के जुलाई या अगस्त के समय वो किसी पार्टी में गई जहां विक्की से उनकी मुलाकात हुई।

एक कॉमन फ्रेंड ने विक्की से अंकिता को मिलवाया। यह मुलाकात कब प्यार में बदल गई? उन्हें पता ही नहीं चला। फिर 2019 की शुरुआत में अंकिता लोखंडे ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें विक्की जैन घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज करते हुए नजर आ रहे थे और अंकिता ने हां कह दी। फिर 14 दिसंबर 2021 को अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने धूमधाम से शादी कर ली।

Leave a Comment