‘मां’ बनते ही मातम में बदली एक्ट्रेस की खुशियां, जुड़वा बच्चों में बेटे ने दुनिया देखने से पहले ही तोड़ दिया था दम।

मां बनते ही मातम में बदल गई थी माही व्य की खुशियां। हेरो मुश्किलों के बाद बनने वाली थी जुड़वा बच्चों की मां। कोख में ही माही ने खो दिया अजन्मा बेटा। तो मासूम तारा को जन्म लेते ही लड़नी पड़ी थी जिंदगी और मौत की जंग। माही विद और जय भानुशाली की बेटी तारा भानुशाली किसी पहचान की मोहताज नहीं है। तारा ना सिर्फ जय माही की आंखों का तारा है बल्कि सोशल मीडिया का भी सितारा है। तारा भानुशाली की गिनती इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स में होती है।

अपनी क्यूट अदाओं से तारा हर किसी का दिल चुराने में कामयाब रहती हैं। 3 अगस्त को तारा 6 साल की हो गई हैं। तो अपनी लिटिल रॉकस्टार पर प्यार लुटाते हुए माही ने एक बेहद इमोशनल नोट शेयर किया जिसमें माही ने बताया कि तारा उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी है जिसे उन्होंने तब पाया जब वो मां बनने की सारी उम्मीद खोजकी थी।

अपनी इस पोस्ट में माही ने बेटी के साथ वो फोटो भी शेयर की जब उन्होंने पहली बार अपनी लाडली को बाहों में लिया था। तब तारा जिंदगी और निधन की जंग लड़ रही थी। जन्म लेते ही तारा को वेंटिलेटर पर डाल दिया गया था। जबकि तारा ने अपने जुड़वा भाई और जय माही ने अपने एक बेटे को खो दिया था। जी हां, 6 साल पहले जब जय और माही पेरेंट्स बने थे तब उनके लिए खुशी मातम भी संग लेकर आई थी। दरअसल माही कई सालों से लगातार कंसीव करने की कोशिश कर रही थी। इसके लिए उन्होंने आईवीएफ का भी सहारा लिया।

लेकिन अफसोस उनका ट्रिटमेंट बार-बार फेल हो रहा था। ऐसा भी वक्त आया जब माही ने मां बनने की सारी उम्मीदें खो दी थी। तब अचानक उनकी जिंदगी में एक मिरेकल हुआ जब डॉक्टर ने उन्हें बताया कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं। खैर मां ही मां तो बनी लेकिन उनके घर में बस एक ही बच्चे की किलकारियां गूंजी क्योंकि उन्होंने अपने एक बच्चे को दुनिया में आने से पहले ही खो दिया था। और इस दुखद बात का खुलासा भी खुद माही ने अपने एक इंटरव्यू में किया। तब माही ने अपनी जिंदगी के उस सबसे चैलेंजिंग दिन के बारे में बात करते हुए बताया था हमारे दो बच्चे थे एक बच्चा जिंदा नहीं रह सका।

डॉक्टर ने पहले ही कह दिया था कि इनमें से एक नहीं बच सकता। मैं प्रार्थना कर रही थी कि उन दोनों का होना हमारे भाग्य में नहीं है। लेकिन कम से कम एक हमारे साथ होना चाहिए। माही ने आगे यह भी बताया था जब तारा पैदा हुई तो वह प्रीमेच्योर हुई थी। उसे कुछ समय के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था। जब वह वेंटिलेटर पर थी तो मैं बुरी तरह से टूट गई थी।

लेकिन मैं पॉजिटिव रहती थी कि तारा को कुछ नहीं होगा। बता दें कि माही विज़ और एक्टर एंकर जय भानुशाली ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों अपने एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। जहां से उनकी बातचीत शुरू हुई थी। फिर 2009 में जय ने माही को प्रपोज किया। 2 साल की डेटिंग के बाद दोनों पति-पत्नी बने थे।

Leave a Comment