बॉलीवुड की दुनिया में अफवाहओं का कोई अंत नहीं। कभी फिल्मी रिश्ते हकीकत बन जाते हैं और कभी हकीकत को अफवाहओं की धूल में छुपा दिया जाता है। इन दोनों सुर्खियों में है लंच बॉक्स फेम एक्ट्रेस निम्रत कौर जिनका नाम पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन के साथ जोड़ा जा रहा था।
कहा गया था कि फिल्म 10वीं की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इतना नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने तो यह भी दावा कर डाला था कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय के रिश्ते में दरार की वजह भी निवृत कौर ही थी।
इंटरनेट पर ट्रोलर्स ने निशाना बनाया कभी उन्हें घर तोड़ने वाली कहा गया तो कभी ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर भद्दे कमेंट्स किए गए। लेकिन अब खुद निवृत कौर ने इन सभी झूठी खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक इवेंट के दौरान बेहद शालीनता से उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अपने आप में एक अमीबा की तरह है।
कभी भी कहीं भी कुछ भी हो जाता है। मैं इस इंडस्ट्री में काम करने आई हूं। अफवाएं झेले नहीं। जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब सोशल मीडिया जैसा कुछ था भी नहीं।
निम्रत का जवाब सीधा, सच्चा और सशक्त था। उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब नहीं दिया बल्कि एक आईना दिखाया। आगे वह कहती हैं कि अगर कोई अजनबी सड़क पर कुछ घटिया कहे तो क्या आप उसे अपनी सच्चाई मान लेंगी? आगे निवत्त ने यह भी बताया कि मुझे इन सभी बकवासों से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
मुझे जिंदगी में बहुत कुछ करना है। मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है जो दूसरों को गिराने में अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। इसी के साथ ही अगर वर्क फ्रंट की तरफ डालें तो अभी हाल ही में नजर आई थी वो स्काई फ़ोर्स और कूल रिलीज़ फिल्मों में।
साल 2025 में आई अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधर लापता में भी उनका छोटा सा लेकिन दमदार रोल सभी को याद रह गया होगा। आज भी लोग रिश्तों पर सवाल उठाते हैं तो किसी महिला की इमेज सबसे पहले दांव पर लग जाती है। पर निम्रत कौर ने जिस गरिमा और समझदारी से जवाब दिया वह हर उस लड़की के लिए मिसाल है जो सिर्फ अपने काम से पहचानी जाती है ना कि किसी अफवाह या नाम से जुड़कर।