तापसी पन्नों ने छोड़ दिया देश। साथ ले गई घर की तुलसी। भारत की बेटी का डेनमार्क में ससुराल। विदेश में पति संग बसाया नया आशियाना। देश छोड़ ससुराल में होने वाली है शिफ्ट। विदेशी पति संग जिंदगी की करेंगी नई शुरुआत। झोली में दो फिल्में साल भर ना कोई रिलीज़। क्या 38 साल की तापसी पन्नू अब विदेश शिफ्ट होने का प्लान बना रही हैं? क्या अब वो पति और परिवार पर फोकस करने की तैयारी कर रही हैं? दरअसल उनके रीसेंट पोस्ट को देखकर फैंस ऐसा कयास लगा रहे हैं।
बता दें बीते दिन 1 अगस्त को तापसी पन्नू का जन्मदिन था। इस बार एक्ट्रेस ने अपना जन्मदिन अपने देश अपने घर में मनाने की जगह अपने ससुराल डेनमार्क में मनाया जिससे जुड़ी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन पोस्ट में उन्होंने अपने डेनमार्क वाले घर की कुछ झलकियां दिखाई। एक फोटो में तापसी तुलसी को डेनमार्क वाले घर में लगा रही हैं तो एक और फोटो में यह बता रही हैं कि उनका जन्मदिन डेनिश तौर तरीकों से मनाया जा रहा है।
वहीं उन्होंने अपने बर्थडे केक की फोटो भी शेयर की जिसमें डेनमार्क फ्लैग्स लगाए गए हैं और लिखा है घर वहीं हैं जहां केक है। आपको बता दें उनके पति मैथ्यूस बो डेनमार्क से ताल्लुक रखते हैं। गॉसिप्स के गलियारों में खूब बातें हो रही हैं कि ताप्स अब बॉलीवुड छोड़कर अपने पति संग डेनमार्क शिफ्ट हो रही हैं। जहां उन्होंने अपना नया आशियाना भी बसा लिया है। अपने घर से तुलसी भी वहां विस्थापित कर दी है। पूरा मामला क्या है?
आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर सच क्या है? क्या वाकई देश छोड़ देंगे तापसी पन्नू? बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू जिन्होंने हसीन दिलरुरबा बनकर लोगों के दिलों पर राज किया। तापसी ने पिछले साल अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने और उनके पति मैथ्यूस बो ने डेनमार्क में एक नया घर खरीद लिया है और अब वह वहां शिफ्ट होने की तैयारी भी कर रहे हैं।
आपको बता दें मैथ्यूस डेनमार्क के एक पूर्व बैडमिंटन प्लेयर हैं। प्रेजेंट की बात करें तो वह इस वक्त भारत की नेशनल बैडमिंटन टीम के मेन डबल्स के कोच भी हैं। अपने एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने बोला कि उनका गृह प्रवेश उनके डेनमार्क वाले घर में जरूर होगा।
बता दें एक्ट्रेस ने मार्च 2024 में एक प्राइवेट फंक्शन में मैथ्यूस बो के साथ शादी के बंधन में वह बंध गई थी। जिसमें क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। उसी दौरान ताप्सी ने यह भी खुलासा किया था कि उनके पति ओलंपिक्स 2024 के बाद अपना ज्यादातर समय डेनमार्क में ही बिताने की प्लानिंग कर रहे हैं। ताप्सी ने कहा कि वह डेनमार्क में गर्मियां बिताने की कोशिश करेंगी क्योंकि उनका मानना है कि गर्मी और बरसात के मौसम में भारत में शूटिंग करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
इसी बीच अब तापसी के जन्मदिन की फोटो भी वायरल हो रही हैं। जिसमें वह डेनमार्क के घर में अपना खास दिन सेलिब्रेट कर रही हैं। लेकिन उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वो हमेशा के लिए डेनमार्क शिफ्ट हो गई हैं।
आपको बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है। उन्होंने साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक कई मूवीज और बहुत सारे स्टार्स के साथ काम किया है। एक्ट्रेस ने साल 2010 में तेलुगु मूवी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद तापसी ने साल 2013 में चश्मे बदूर में काम करते हुए बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने पिंक मुल्क मनमर्ियां सांड की आंख मिशन मंगल बदला थप्पड़ और नाम शबाना जैसी कई फिल्मों में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है।