59 साल की उम्र में टीवी पर कमबैक कर रहा है जानामाना एक्टर।

सुपरस्टार ने छोड़े और l। फिटनेस फ्रीक बनने के चक्कर में शुगर का भी किया त्याग। सालों बाद टीवी पर कमबैक करने की तैयारी में मशहूर एक्टर खुशी से झूमे एक्साइटेड फैंस। तो यहां हम बात कर रहे हैं टीवी की दुनिया के आइकॉनिक स्टार मिस्टर बजाज के बारे में। सालों तक सीरियल कसौटी जिंदगी की में मिस्टर बजाज बनने वाले एक्टर रौनित रॉय 59 की उम्र में रिटायरमेंट नहीं बल्कि अपनी जिंदगी को रिस्टार्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं और फिटनेस को अपना मिशन बना लिया है।

यह तो आप सभी जानते ही हैं कि कभी शराब और सिगरेट जैसे नशों की गिरफ्त में रहने वाले रौनित अब हर नशे से दूर हैं और सभी नशे से उन्होंने मुंह फेर लिया है और तो और फिटनेस पर पूरा फोकस करने वाले एक्टर ने अब शुगर यानी कि चीनी से भी दूरी बना ली है।

दरअसल एक्टर ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में इस बात का खुलासा किया कि अब वो नई डाइट फॉलो कर रहे हैं और अब सारा फोकस अपनी हेल्थ पर भी दे रहे हैं और इसी की तर्ज पर एक्टर ने नो शुगर पॉलिसी को अपने रूटीन में शामिल कर लिया है जो कि बिल्कुल भी आसान नहीं है। लेकिन धीरे-धीरे इस बदलाव को एडप्ट करने के बाद एक्टर ने अपनी बॉडी में काफी चेंजेस भी नोटिस किए हैं।

पोस्ट करते हुए मिस्टर बजाज उर्फ फैक्टर रौonित ने लिखा स्मोकिंग और शराब तो मैंने पहले ही छोड़ दी थी और अब चीनी भी छोड़ चुका हूं पर मेरे लिए चीनी छोड़ना ज्यादा मुश्किल था। पता नहीं आप मुझ पर इस बात का यकीन करेंगे या नहीं। चीनी छोड़ने के बाद मैंने जो अपनी बॉडी में बदलाव देखे वह अद्भुत है।

इतना ही नहीं रोहित ने अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान 59 की उम्र में टीवी पर कमबैक करने की बात का जिक्र करते हुए यह भी बताया कि कई लोगों को लगता है कि मैं टीवी नहीं करना चाहता। लेकिन ऐसा नहीं है। मैं और मेरे दोस्त भी यह जानकर हैरान है कि टीवी के कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट्स में मैं इच्छा रखता हूं।

टीवी पर अलग तरह की कमिटमेंट की जरूरत होती है। जिसके लिए मैं तैयार हूं। एक साल तक मैं रोज 12 घंटे काम करना चाहता हूं या फिर उससे ज्यादा पर मैं एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में हूं जो मुझे एक्साइटिंग लगे। तो सुना आपने अब रौनित के टीवी पर कमबैक करने का जिक्र सुनते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो उठे हैं और रौनित के सालों बाद कमबैक अनाउंसमेंट का फिलहाल वेट कर रहे हैं। बहरहाल बताते चले कि टीवी की दुनिया में एक दौर था जब रौनित रॉय का नाम ही शो की पहचान बन जाता था। चाहे कसौटी जिंदगी की कि मिस्टर बजाज हो या फिर क्योंकि सास भी कभी बहू थी के मशहूर मेहर।

अपनी एक्टिंग स्किल्स और टैलेंट से रौनित रॉय ने दमदार छाप छोड़ी थी जो कि आज भी चाहने वालों के दिलों में जस की तस बरकरार है। गौर करने वाली बात है कि टीवी की दुनिया में धमाल मचाने के बाद रौनित ने बॉलीवुड की दुनिया में भी कदम रखा और कई फिल्म में काम भी किया।

फिलहाल टीवी की दुनिया से दूर रौनित रॉय खुद की सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। इसमें बड़े-बड़े स्टार्स की हिफाजत का जिम्मा संभालते हैं। सैफ अली खान पर हुए चाकू कांड के बाद से ही रौनित पटोदी नवाब की सिक्योरिटी का जिम्मा उठा रहे हैं और सैफ की हिफाजत कर रहे हैं।

Leave a Comment