सैयारा के रिव्यूज को लेकर क्या है सच्चाई खुद प्रोड्यूसर ने बताया।

सयारा फिल्म के रिव्यूज को लेकर इस बार कई सवाल खड़े किए गए। लोगों ने कहा कि सयारा फिल्म के एक्टर्स ने नहीं एक्टिंग की है बल्कि इस बार तो ऑडियंस ने एक्टिंग की है। जिस तरह के वीडियोस सोशल मीडिया पर आए थे उन्हें देखकर।

हमने देखा कि किस तरह से कोई थिएटर में रो रहा है तो किसी ने शर्ट तक फाड़ दी है। कोई लेकर थिएटर में पहुंचा है तो कोई बुजुर्ग इंसान भी सयारा देखने पहुंचा है।

ऐसे में हर किसी को हैरानी हुई कि क्या वाकई में इस फिल्म का क्रेज है या फिर मेकर्स ने ही पैसा देकर यह सारा प्रमोशन करवाया है। अब सयारा फिल्म के मेकर्स ने खुलासा किया है कि सयारा फिल्म को लेकर थिएटर के अंदर से जो वायरल वीडियोस आए थे उनकी सच्चाई क्या है? फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय विधानी जो यशराज फिल्म्स के सीईओ भी हैं।

उन्होंने बताया कि यह जो सारे वीडियोस हैं, यह सच्चे वीडियोस हैं। इन्हें पहले से ही थिएटर में नहीं लेकर आया गया था। इन्होंने फिल्म देखी और इन्हें लगा कि किसी ने पहली बार हम लोगों के ऊपर फिल्म बनाई है।

सयारा फिल्म के मेकर्स को फैंस के कॉल्स आ रहे हैं और वह बता रहे हैं कि वह फिल्म देखकर कितना रोए हैं। कुछ इस तरह से लोग सयारा को लेकर क्रेजी होते नजर आए। आपको बता दें कि सयाना फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे को यशराज फिल्म्स ने लॉन्च किया है। मोहित सूरी फिल्म के डायरेक्टर है।

फिल्म जब रिलीज़ हुई तो उसके बाद कई दावे किए गए कि ये जो फिल्म है यह अ मोमेंट टू रिमेंबर कोरियन फिल्म की कॉपी है। हालांकि मेकर्स ने इस बात से नकारा है। लेकिन दोनों ही फिल्मों में इतनी ज्यादा सिमिलरिटी है कि इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि ये फिल्म उस फिल्म की कॉपी नहीं है।

Leave a Comment