कहीं एडमिशन लेना हो टिकट खरीदना हो या कोई फॉर्म भरना हो हर चीज में आधार कार्ड तो लगेगा ही लगेगा कुल मिलाकर आधार कार्ड हर भारतीय की पहचान है लेकिन यह पहचान अब चुराई जा रही है। दूसरे देश से आकर फर्जी डॉक्यूमेंट दिखाकर खुद को भारतीय बताया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के जाधवपुर में एक बांग्लादेशी एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया गया है।
एक्ट्रेस साल 2023 से फर्जी आधार कार्ड के साथ रह रही थी। जांच बैठी तो पता चला कि सिर्फ आधार कार्ड ही नहीं बल्कि और भी कई सारे फर्जी डॉक्यूमेंट्स हैं। आधार कार्ड भी एक नहीं बल्कि दो-दो हैं। बांग्लादेशी एक्ट्रेस का नाम शादा पॉल बताया जा रहा है। उम्र 28 साल। एक्ट्रेस की पहचान बांग्लादेश की बारिशाल निवासी के रूप में हुई है।
बारिशाल बांग्लादेश की राजधानी ढाका से करीब 180 कि.मी. दूर एक शहर है। एक्ट्रेस के पास से दो आधार कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड और एक राशन कार्ड बरामद किया गया है। एक्ट्रेस को कैसे गिरफ्तार किया गया?
इसे जरा सिलसिलेवार तरीके से समझने की कोशिश करते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने हाल ही में ठाकुर पुकुर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत धोखाधड़ी से जुड़ी हुई थी।
शिकायत में एक्ट्रेस ने अपना जो एड्रेस बताया था वही एड्रेस शक का कारण बना। जांच में पता चला कि वह बार-बार अपना पता बदलती रहती थी और अलग-अलग पहचानों से रहती थी। कथित तौर पर उनकी इन्वॉल्वमेंट ऐप कैब इस बिजनेस में भी थी। पुलिस ने जब सख्ती से एड्रेस को लेकर सवाल किया तो शांता पॉल सही जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद जांच शुरू हुई। शांता पॉल के किराए वाले घर से बांग्लादेशी डॉक्यूमेंट्स भी मिले। एक्ट्रेस के घर से बांग्लादेशी माध्यमिक परीक्षा का प्रवेश पत्र, बांग्लादेश में जारी एयरलाइन आईडी, दो आधार कार्ड, एक वोटर आईडी कार्ड और एक राशन कार्ड मिला है। ए
क आधार कार्ड कोलकाता में रजिस्टर हुआ था और दूसरा वर्धमान में। पुलिस के मुताबिक वर्धमान वाला आधार कार्ड साल 2020 में रजिस्टर किया गया था। पुलिस ने बताया कि एक्ट्रेस भारत में रहने के लिए कोई वैध वीजा नहीं दिखा पाई। उनसे पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने आधार कार्ड, वोटर और राशन कार्ड कैसे हासिल किए। कोलकाता पुलिस फिलहाल यूआईडीएआई से संपर्क कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि एक बांग्लादेशी निवासी को आधार कार्ड कैसे मंजूर हुआ।
इसके अलावा इलेक्शन कमीशन और पश्चिम बंगाल के खाद्य विभाग से भी पुलिस संपर्क कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि शांता पॉल को वोटर कार्ड और राशन कार्ड कैसे मिला।
कोलकाता पुलिस के जॉइंट सेक्रेटरी क्राइम रूपेश कुमार ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर हमने मामला दर्ज किया और जांच के दौरान हमने एक बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। वह अभी पुलिस हिरासत में है। मामले की जांच चल रही है। इंडिया टुडे से जुड़े राजेश साह की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि आरोपी बांग्लादेश में एक एक्ट्रेस के तौर पर काम करती थी। उन्होंने बांग्लादेश के कई सारे टीवी चैनल्स और शोज़ में एंकर के तौर पर भी काम किया और वहां कई सारे ब्यूटी कंपटीशंस में हिस्सा लिया। साल 2019 में शंदा पॉल ने केरल में आयोजित मिस एशिया ग्लोबल प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था। नॉर्थ बंगाल में पहले के दिए गए मीडिया इंटरव्यूज में उन्होंने बताया था कि वह बंगाली और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में शाल के परिवार के बारे में भी छापा।
लिखा कि शांता पॉल के पति आंध्र प्रदेश में रहते हैं। वह भी जांच के दायरे में हैं। साथ ही एक्ट्रेस के माता-पिता भी जांच के दायरे में हैं जो दक्षिण कोलकाता के फ्लैट में उनके साथ रह रहे थे। पति वाली बात की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। 30 जुलाई को स्थानीय कोर्ट में एक्ट्रेस को पेश किया गया था और 8 अगस्त तक उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस को संदेह है कि इसमें एक बड़ा रैकेट शामिल हो सकता है और वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि फर्जी डॉक्यूमेंट्स कैसे मिले और उन्हें कहां-कहां किस तरह से इस्तेमाल किया गया।