शक्की पति और बुरी आदतों की वजह से तबाह हुआ ‘ ट्रेजेडी क्वीन’ का करियर।

15 साल बड़े फिल्म मेकर के प्यार में पड़ी एक्ट्रेस। महज 19 साल की उम्र में रचा ली शादी। कभी खूबसूरती पर दिल हार बैठे थे राज कपूर। तो शक की पति ने हसीन जिंदगी को बना डाला नर। तलाक के बाद की लत ने बर्बाद किया करियर। खुद को संभाले संभाल नहीं पाई एक्ट्रेस। 40 और 50 के दशक में हिंदू सिनेमा में कई एक्ट्रेसेस आई जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं उस दौर में एक एक्ट्रेस ऐसी भी थी जिनके पास सब कुछ होने के बाद भी उनकी जिंदगी नर्क से कम नहीं थी। हिंदी सिनेमा में उन्हें ट्रेजडी क्वीन भी कहा जाता था।

जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं ब्लैक एंड वाइट सिनेमा की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी की। मीना कुमारी का फिल्मी करियर बहुत छोटा रहा लेकिन उसी दौरान उन्होंने बड़ा नाम कमा लिया। बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों संग एक्ट्रेस ने काम किया। महज 38 की उम्र में उनकी निधन हो गई थी। लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में मीना कुमारी आज भी जिंदा है।

बला की खूबसूरत मीना कुमारी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी ही सक्सेसफुल और हैपनिंग थी लेकिन असल जिंदगी में उनकी लाइफ किसी नर्क से कम नहीं थी। उनकी शादीशुदा जिंदगी भी काफी दर्द से भरी हुई थी। 1 अगस्त 1933 को मुंबई के दादर में जन्मी मीना कुमारी का असली नाम था महजबीन बानो।

लेकिन क्या आप जानते हैं मीना के पैदा होने पर उनके पिता बिल्कुल भी खुश नहीं थे क्योंकि उन्हें हमेशा से एक बेटा चाहिए था। मीना के जन्म के बाद उन्हें एक अनाथालिया में छोड़ दिया गया था। बता दें कि महज 5 साल की उम्र से मीना कुमारी ने एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म थी लेदर फेस जो 1939 में रिलीज हुई थी। लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने 1946 में फिल्म बच्चों का खेल में काम किया था। बता दें कि 19 साल की उम्र में मीना कुमारी ने अपने से 15 साल बड़े फिल्म मेकर कमाल अमरोही से शादी कर ली थी।

गौर करने वाली बात है कि उस वक्त कमाल अमरोही शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता भी थे। मीना कुमारी के पिता नहीं चाहते थे यह शादी हो लेकिन प्यार में पड़ी एक्ट्रेस को अमरोही के अलावा कुछ दिखता ही नहीं था। इस शादी में मीना कुमारी की कोई इज्जत नहीं थी। शादी के बाद ससुराल आते ही कमाल ने उनके सामने फिल्में ना करने की शर्त रख दी थी।

हालांकि उस दौरान एक्ट्रेस अपने करियर के पीक पर थी। शादी के बाद मीना ने कई फिल्में की लेकिन अक्सर उनका झगड़ा कमाल अमरोही से होता रहता था। वो नहीं चाहते थे कि वो अपनी वाइफ के नाम से इंडस्ट्री में जाने जाएं। यूं तो मीना कुमारी की खूबसूरती ऐसी थी कि उन्हें देखकर हर कोई फिदा हो जाता था। फिल्म पाकीजा में राजकुमार भी उनकी खूबसूरती देखकर मोहित हो गए थे।

बताया जाता है कि कमाल एक शक की मिजाज के पति थे। एक वक्त ऐसा था जब किसी फिल्म के दौरान धर्मेंद्र दूर से ही मीना कुमारी को निहार रहे थे। जैसे ही इस बात का पता उनके पति को चला उसी दौरान उन्होंने धर्मेंद्र को फिल्म से बाहर निकाल दिया। खबरें थी कि इस शादी में तनाव और झगड़े होते थे। इसी वजह से दोनों साल 1964 में अलग हो गए थे। इसके बाद मीना कुमारी को पीने की लत लग गई थी। की लत इतनी बढ़ गई थी कि उन्हें यह तक नहीं पता चला कि उनके करियर को ने तबाह कर दिया है। उन्हें लिवर से जुड़ी बीमारी हो गई थी।

इसके साथ-साथ मीना कुमारी के पास पैसों की भी कमी हो गई थी। साल 1972 में पाकीजा के रिलीज के बाद उनका निधन हो गया था। किसी को नहीं पता था कि दुर्भाग्यवश यह मीना कुमारी की आखिरी फिल्म होगी। फिल्मों में मीना कुमारी का रोल अक्सर दर्द भरा रहा करता था। इसीलिए उन्हें ट्रेजडी क्वीन कहा जाता था। वहीं दिलीप कुमार ट्रेजडी किंग कहे जाते थे। ब्यूरो रिपोर्ट T2 – Generated with https://kome.ai

Leave a Comment