सैयारा बनी साल की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म, 11 दिन में कमाए 400 करोड़।

सयारा तू तो 11 दिन और 400 करोड़ पार सयारा पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसमें नए सितारे होने के बावजूद फिल्म ने 11 दिन में वर्ल्ड वाइड 400 करोड़ पार का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस 318 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं ओवरसीज 86 करोड़ जो कुल मिलाकर 404 करोड़ है। दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस के चलते यशराज बैनर की इस फिल्म का खौफ बाकी फिल्मों पर भी साफ नजर आ रहा है।

25 जुलाई को रिलीज होने वाली सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज़ डेट जहां खिसका कर 1 अगस्त कर दी गई तो वहीं इसी दिन रिलीज़ हो रही Dharma प्रोडक्शन की फिल्म धड़क 2 के टिकट आधे रेट पर बिक रहे हैं। इस फ्राइडे को अगर धड़क टू आती है तो ऑब्वियसली इसके लिए सबसे बड़ी कंपटीशन सयारा रहेगी और ऐसे में अगर वो अपना 50% टिकट रेट कम करके अगर दर्शकों को लुभाते हैं तो ये अच्छी बात है।

मौसम जरा सा बॉक्स ऑफिस पर तो सयारा की रफ्तार धीमी नहीं पड़ रही लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि कई पैंथ्रे आजमाने के बाद भी इस हफ्ते रिलीज हो रही बड़ी फिल्मों को क्या यह सब करने का फायदा मिलेगा या फिर नहीं।

Leave a Comment