2 बच्चों की मां है करण कुंद्रा की Ex गर्लफ्रेंड,मिला धोखा तो नहीं की शादी!43 की उम्र में भी कुंवारी।

बिना शादी दो बच्चों की मां बनी पॉपुलर एक्ट्रेस। जुड़वा बच्चों संग शेयर की तस्वीरें। बिन ड्याही एक्ट्रेस पर लोगों ने उठाए तरह-तरह के सवाल। तो एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ बताया पूरा सच। तो यहां हम बात कर रहे हैं जानीमानी एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर के बारे में। जी हां, टीवी एक्टर करण कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा अब बिना शादी के ही मां बनने की खबरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। 43 साल की उम्र में बिन ब्याही मां बनी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।

नेहा अक्सर ही एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया हैंडल Instagram पर दो नन्हे बच्चों पर प्यार लुटाती हुई नजर आती हैं। और बेबीज के साथ लाड लड़ते हुए तस्वीरें भी शेयर करती हैं। अब कई दफा एक्ट्रेस को दो बच्चों पर मां की तरह प्यार लुटाता देख यूज़र्स कंफ्यूज होने के साथ-साथ तरह-तरह के दावे भी कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि 43 साल की हो चुकी अनुषा खुद को इन बच्चों की गॉड मदर बताती हुई नजर आती हैं।

अब अक्सर ही अनुषा के Instagram पर इन्हीं दो बच्चों को देखने के बाद यह चर्चा काफी तेजी से इस वक्त हो रही है कि एक्ट्रेस ने बिना शादी के ही बच्चों को गोद ले लिया है और मां बन गई है। लेकिन अब 43 साल की उम्र में सिंगल लाइफ जी रही एक्ट्रेस ने तेजी से फैल रहे बिना शादी के मां बनने की खबरों पर फाइनली चुप्पी तोड़ी है और गॉड मदर के कांसेप्ट को भी क्लियर कर दिया है। दरअसल अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान अनुषा ने बताया कि वो उनके बायोलॉजिकल बच्चे नहीं है। ना ही उन्होंने इन बच्चों को गोद लिया है। जी हां, अपनी बातचीत में गॉड मदर का रोल बताते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, वो मेरे बेस्ट फ्रेंड के बच्चे हैं। मेरे दो बेस्ट फ्रेंड्स हैं। मेरी एक गॉड बेटी और एक गॉड बेटा है। गॉड मदर होने के नाते आप वादा करते हो भगवान ना करे कल को उनके पेरेंट्स को कुछ हो गया तो आप उस बच्चे की मां का रोल निभाते हो।

बच्चे की सारी जिम्मेदारी उठाते हो। इसके लिए आपकी बेस्ट फ्रेंड को आप पर उस लेवल का भरोसा भी होना चाहिए कि वो अपने बच्चों की जिम्मेदारी आपको दें। इतना ही नहीं आगे अनुषा ने यह भी कहा कि मेरे पास एक बेटा और एक बेटी है। मैं उनकी गॉड मदर हूं। अब मुझे मेहनत करने की कोई जरूरत नहीं।

बहरहाल बात करें अनुषा के बारे में तो बता दें एक्ट्रेस 43 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं। जी हां, टीवी एक्टर करण कुंद्रा से ब्रेकअप के बाद अनुषा ने लाइफ में मूव ऑन तो कर लिया लेकिन धोखा मिलने के बाद शायद शादी से तौबा कर ली है। तभी तो इस उम्र में भी कुंवारी होकर अकेले लाइफ जी रही एक्ट्रेस गॉड मदर बनने के बाद बातों ही बातों में शादी ना करने के हिंट भी देती हुई नजर आई हैं।

Leave a Comment