‘गोरे ने वाइट हाउस से किया वार का ऐलान’, लोक सभा में असदुद्दीन ओवैसी का सरकार पर हल्लाबोल।

पाकिस्तान का एयरक्राफ्ट हमारे एयर स्पेस में नहीं आ सकता। उनकी कश्ती हमारे पानी में नहीं आ सकती। ट्रेड खत्म हो चुका है डायरेक्ट इनडायरेक्टेड। आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है? किस सूरत से आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे। मैडम मेरा जमीर तो गवारा नहीं करता कि मैं उस मैच को देखूंगा। क्या इस हुकूमत में इतनी हिम्मत है कि उन 25 मरने वालों को फोन करके कहे कि देखो हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया।

अब तुम पाकिस्तान का मैच देखो। पाकिस्तान और इजराइल इस पूरी दुनिया में एक फेल्ड स्टेट है। और पाकिस्तान के आर्मी चीफ को जिससे हमारे स्टैटिक रिलेशनशिप जिसको अपना दोस्त कहते हैं उस देश का प्रेसिडेंट उस शख्स को बुलाकर खाना खिलाता है अपने साथ जिसके भाषण से हमारे लोग गए थे।

मैं आपकी तरफ से हुकूमत से चंद सवालात करना चाहूंगा कि वजीर आजम ने कहा कि और पानी एक साथ नहीं बह सकते। और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती। तो मेरा सवाल आपके जरिए से वजीर एआम और हुकूमत से ये है कि फिर जिन इंसानों को बैसारा की वादी में गया था। क्या आपका जमीर इस बात की इजाजत देता है कि आप ट्रेड बंद कर दिए। पाकिस्तान का एयरक्राफ्ट हमारे एयर स्पेस में नहीं आ सकता। उनकी कश्ती हमारे पानी में नहीं आ सकती। ट्रेड खत्म हो चुका है। डायरेक्ट इनडायरेक्टेड। आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है? किस सूरत से आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे? जब हम पानी नहीं दे रहे हैं। 80% पानी पाकिस्तान का हम रोक रहे हैं। ये कह कर के पानी और खून नहीं बहेगा।

आप क्रिकेट मैच खेलेंगे। मैडम मेरा जमीर तो गवारा नहीं करता कि मैं उस मैच को देखूंगा। क्या इस हुकूमत में इतनी हिम्मत है कि उन 25 वालों को फोन करके कहे कि देखो हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया। अब तुम पाकिस्तान का मैच देखो। बड़ी अफसोस की बात है मैडम। मैडम अकाउंटेबिलिटी किस पर है? पहलगाम किसने किया? 7 लाख हमारी फौज और सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स है। ये कहां से चार चूहे घुसकर हमारे भारत के नागरिक को ? अकाउंटेबिलिटी किस पर फिक्स होगी? एलजी पर फिक्स होगी तो एलजी को बरतरफ करिए।

आईबी पर आती है तो एक्शन लीजिए। पुलिस पर आती है तो एक्शन लीजिए। मगर आप ये समझ रहे हैं कि ऑपरेशन कर दिया और हम खामोश लोग भूल जाएंगे। अकाउंटेबिलिटी फिक्स करना पड़ेगा। मैडम डिटरेंस आपकी क्या है? आपने सर्जिकल स्ट्राइक किया, आपने बालाकोट किया। फिर यह पहलगाम हुआ। तो आपकी डिटरेंस की पॉलिसी नाकाम साबित हुई।

कश्मीर की पॉलिसी नाकाम साबित हुई। 370 हटा दिया आपने। आपने एक रियासत को यूटी बना दिया और उसके बावजूद भी गर्द वहां पर पहुंच गए। तो और अफसोस मुझे इस बात का होता है मैडम के पाकिस्तान को हम जानते हैं। पाकिस्तान और इजराइल इस पूरी दुनिया में एक फेल स्टेट है और पाकिस्तान के आर्मी चीफ को जिससे हमारे स्टैटिक रिलेशनशिप है जिसको अपना दोस्त कहते हैं। उस देश का प्रेसिडेंट उस शख्स को बुलाकर खाना खिलाता है अपने साथ जिसके भाषण से हमारे लोग गए थे। तो क्या आपकी खर्जा पॉलिसी कामयाब हुई? आप देख लीजिए। अच्छा हमारे देश में एक ऐसी तंजीम है जिसका वजूद नफरत की बुनियाद पर और मजहबी अजवियत को फैलाने के लिए बनाया गया। उनको तकलीफ है सेकुलरिज्म से सोशलिज्म से। मगर हमारे संविधान के प्रएमबल में लफ्ज़ सोवरन है। सोवरन का मतलब ये है कि हम खुद मुख्तार हैं।

हम हाकिम आला है। हम अपने मुल्क के मुकद्दर का फैसला करेंगे। एक गोरा वाइट हाउस में बैठकर भारत की सीज का ऐलान करेगा। ये आपका नेशनलिज्म है। अफसोस होता है मुझे सर। मैडम मैडम मैडम मैं आपसे पूछना चाह रहा हूं कि अगर अगर एक चाचा सैम ऐलान कर रहे हैं तो हमारी फौज पर क्या असर पड़ा होगा? हमारे उन पायलटों पर क्या असर पड़ेगा जो नहीं मालूम कितनी ऊपर आसमानों पर भारत की हिफाजत कर रहे हैं।

वो नेवी का सिपाही जो समंदर में खड़ा हुआ है उसको ये नहीं मालूम हो रहा है कि मेरा प्रधानमंत्री ऐलान नहीं किया। एक गोरे ने ऐलान किया। बोला ये आपके कैसा होगा ये? मैडम मेरा सवाल हुकूमत से यह भी है कि हम कोई एडवरेल कंट्री नहीं है अमेरिका के लिए। हम दोस्त हैं। स्ट्रेटजी रिलेशनशिप है। क्या-क्या एग्रीमेंट हमने साइन नहीं किया? तो क्या ये दोस्ती निभा रहे हैं? मैडम मैं हिस्टोरिकल एग्जांपल दे रहा हूं। क्रूशफ और टीटो।

क्रूशेफ ने दबाव डाला। टीटो ने कहा मैं नहीं मानता मैं न्यायम जॉइ करूंगा। मैडम फ्रांस और यूएसए डिगोल को जब यूएसए ने दबाव डाला तो डिगोल ने कहा कि तुम दोस्त हो। मगर हमारी खारजा पॉलिसी आजादी आजाद ना है। मैडम वहीं पर आप देखिए गुजराल साहब जिसको कहते हैं सबसे कमजोर थे वज़र आजम थे। उन्होंने बहादुरी का मज़ा किया रिफूलिंग करने नहीं दिया।

वियतनाम 20 साल यूएसए लड़ा मगर झुका नहीं और हम उनको बोल भी नहीं पा रहे हैं। उनको बोल भी नहीं पा रहे। हम तो कोई दुश्मन मुल्क तो नहीं है अमेरिका के। ये आपको समझने की जरूरत है। और मैडम यहां पर वजीर खारजा ने कहा वो चीन गए। डिप्टी चीफ और स्टाफ ने कहा कि चीन के इक्विपमेंट एक लाइफ लैब था हमारे उनके लिए। क्या आपने कहा चीन को कि तुमने क्यों दिया पाकिस्तान को हथियार? आप नहीं कहे। और मैडम आप जानते हैं कि रक्षा मंत्री ने कहा कि Swift एंड प्रोपोशनेट। तो फिर जो इंडोनेशिया मिलिट्री अटैशन ने कहा कि हमको कहा गया मत । हम सेल्फ डिफेंस में भी नहीं सकते थे पाकिस्तान को। और अगर आप ट्रंप के बयान को गलत कह रहे हैं कि पांच एयरक्राफ्ट नहीं गिरे। मैं यकीन करता हूं आपकी बात का। आप हमारे पायलट्स को कमेंट करिए ना। हमारे पायलट्स को कमेंट करिए कि हम अपने पायलट्स की तारीफ करते हैं। आप वो भी नहीं करना चाहते।

मैं हुकूमत से जानना चाहता हूं मैडम कि क्या फ्रांस ने हमको सोर्स कोड नहीं दिया? जिसकी वजह से हमारे एयरक्राफ्ट को क्या नुकसान हुआ? आप मुस्तकबिल आप हथियार खरीदेंगे तो क्या आप सोर्स कोड हासिल करेंगे? और मैडम मैं आपको बताना चाह रहा हूं। मेरे सवाल का जवाब हुकूमत दे। हमारे पास सेंश जो स्क्वाड्रन है 42 है। 60 साल के बाद सिर्फ 29 काम कर रहे हैं। पाकिस्तान के पास 25 हैं। चीन के पास 50 से ज्यादा हैं। छ 11 साल से आप सरकार में हैं। सबमरीन नहीं है। थर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर कहां पर है?

आप बताइए। और मैडम एफएटीएफ में लाना पड़ेगा। आपको अगर आप विश्व गुरु हैं तो हम आपको चैलेंज कर रहे हैं। आप जी7 के कंट्रीज को, जीसीसी को और चाचा सैम को राजी कराइए कि पाकिस्तान को मैडम खत्म कर रहा हूं। एफएटीएफ में दोबारा लाया जाए। मैडम ऑल पार्टी मीटिंग हुई। देखिए कितना कंट्राडिक्शन है इस केंद्र सरकार में और स्टेट सरकार में। ऑल पार्टी मीटिंग मैं ही था। केंद्र सरकार ने कहा कि नहीं बेसारन मिडोस पर तो कोई जा ही नहीं सकता। जून से पहले इजाजत लेना पड़ेगा। बाद में हमको मालूम हुआ कि साल भर खुला रहता है मिड डोज़ सिवाय बारिश और स्नो के। यह कंट्राडिक्शन है केंद्र सरकार में वहां पे। मैं हुकूमत से मुतालबा करता हूं मैडम आपके जरिए से कि कौमी सिक्योरिटी को, नेशनल सिक्योरिटी को, खारजा पॉलिसी को, फॉरेन पॉलिसी को राजनीति का मुद्दा मत बनाइए। राजनीति का मुद्दा मत बनाइए।

ये हमारे मुल्क में वफाद होगा। हमारे मुल्क के इत्तेहाद और एकटी को आप एक वोट का जरिया मत बनाइए। और मैं एक आखिरी बात पूछ रहा हूं मैडम कि आज चीन ने हमसे कहा था कि स्विस पार कर लो और कैसे पाकिस्तान ने हमारे पायलट्स की बातों को सुना कि हमारा वो कम्युनिकेशन इंक्रिप्ट नहीं है। मैडम आखिर में मैं अपने शेर से इस अपनी बात को खत्म करूंगा कि अपने ही हाथों से सर अपना कटाना है हमें। मादर-ए-ह हिंद पे भेंट चढ़ाना है हमें। किस तरह मरते हैं एररारे वतन भारत पर। ये तमाशा है जो दुनिया को दिखाना है हमें।

ये मैं भारत की उस बहादुर फौज के नाम पे करता हूं। मुसलफाज के नाम पे करता हूं। ये शेर कहने वाला कोई बीजेपी का नहीं था। ये शेर कहने वाले का नाम शेर था शहीद अशफाक उल्लाह। मैं फिर से हुकूमत से कह रहा हूं। पाकिस्तान टेररिज्म करेगा। आप तैयार हो जाइए। आप चीन से मोहब्बत कितना इंबबैलेंस हुआ ट्रेड का। कितना इम्बैलेंस हो रहा है चीन से। अच्छा जब गलवान हुआ उस वक्त भी ट्रंप ने कहा था कि मैं बात करूंगा। हमने कहा नहीं बात करेंगे जरूरत नहीं है। आज ट्रंप हमारे से पहले बोलता है इज्जत नफ्स भी कोई चीज होती है। इख्तेदार में कोई यहां रहेगा कोई वहां रहेगा। मगर इख्तेदार में इकबाल होना चाहिए। बदबख्ती की बात ये है कि आपने इकबाल को खो दिया।

Leave a Comment