प्लेन हादसे में अमिताभ की हीरोइन ने गवाई जान पेट में पल रहा था बच्चा।

अगर आज वह जिंदा होती तो शायद फिल्म इंडस्ट्री की सबसे कामयाब एक्ट्रेस होती जिसकी खूबसूरती पर सारा जमाना फिदा था जिसके कदमों के नीचे लोग फूलों की सेज बिछा देते थे जिसकी एक झलक पाने के लिए लाखों लोग इंतजार किया करते थे जिसके आगे बड़े-बड़े हीरो भी फेल हो जाते थे।

महज 31 साल की उम्र में उस एक्ट्रेस ने अपनी जान गवा दी एयरक्राफ्ट हादसे में जवान गवा बैठी एक्ट्रेस सौंदर्य की लाश तक उनके घर वालों को नसीब नहीं हुई जिस वक्त सौंदर्या की जान गई उस वक्त उनके पेट में एक नन्ही सी जान भी पल रही थी आज अचानक सौंदर्या की बात इसलिए हुई क्योंकि पिछले दिनों अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में 270 से ज्यादा लोगों का निधन हो गई इस हादसे में जान गवाने वालों के बॉडी का ऐसा हाल हुआ कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया डीएनए का मिलान कर बॉडी की पहचान हो सकी इस हादसे ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है।

ठीक ऐसा ही 19 साल पहले एक्ट्रेस सौंदर्या के साथ हुआ था परिवार को उनके अंतिम संस्कार के लिए उनकी लाश तक नसीब नहीं हो पाई सौंदर्या वो एक्ट्रेस थी जिनकी साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में तूती बोलती थी उस दौर के हर हीरो की सिर्फ एक इच्छा थी सौंदर्या के साथ काम करना अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स ने उनके साथ काम किया सौंदर्या डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन एमबीबीएस में दाखिला लेते ही उनके पास फिल्मों के ऑफर आने लगे और फिर उन्होंने कन्नड़ फिल्म प्रियांंशु से एक्टिंग में डेब्यू किया जिसने भी सौंदर्या को पहली बार पर्दे पर देखा वो अपना दिल हार गया सौंदर्य के पास फिल्मों की लाइन लग गई छोटे से करियर में सौंदर्या ने नौ बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता इससे आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।

साल 2003 में सौंदर्या ने एक इंजीनियर से शादी कर ली और शादी के 1 साल बाद 2004 में सौंदर्या ने राजनीति में कदम रखा वो भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी में शामिल हो गई करीम नगर में होने वाली एक पॉलिटिकल रैली के लिए सौंदर्या अपने भाई अमरनाथ के साथ सुबह फ्लाइट से निकली 17 अप्रैल साल 2004 को सौंदर्या ने बेंगलुरु के करीम नगर से जाने वाले फोर सीटर प्राइवेट एयरक्राफ्ट 180 ली फ्लाइट ने सुबह 11:05 पर बेंगलुरु के चक्कूर एयर फील्ड से उड़ान भरी।

लेकिन 100 फीट ऊपर जाते ही फ्लाइट ने आग पकड़ ली पूरा विमान जल गया और तेजी से जमीन पर नीचे गिरा यह फ्लाइट बेंगलुरु के गांधी कृषि विज्ञान केंद्र के कैंपस में गिरी कैंपस में एक्सपेरिमेंट कर रहे चंद लोग इस बात के गवाह बने वह एयरक्राफ्ट में बैठे लोगों की मदद करने के लिए पहुंचे लेकिन प्लेन पूरी तरह से जल चुका था और उसमें बैठा हर पैसेंजर भी जला हुआ था फोर सीटर एयरक्राफ्ट में सौंदर्य के अलावा उनके भाई अमरनाथ हिंदू जागरण समिति के सेक्रेटरी रमेश और पायलट जय फिलिप मौजूद थे सौंदर्य की लाश तक उनके घर वालों को नसीब नहीं हुई सब कुछ पूरी तरह से जल चुका था उस दिन सौंदर्य की मौत पर उनका हर चाहने वाला रोया था।

Leave a Comment