तलाक़ टली तो अभिषेक हुआ बीवी ऐश्वर्या का दीवाना, तारीफे करते नहीं थकता।

बच्चन फैमिली के पास चाहे कितना ही पैसा क्यों ना हो लेकिन इस पैसे की चकाचौंध वो अपने बच्चों पर कभी नहीं आने देते हैं और ना ही बच्चों को इसकी लत लगने देते हैं। बात करें ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक की बेटी आराध्या की तो अब अभिषेक ने खुलासा किया है कि कैसे ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को पाल रही है और मुंबई जैसे शहर में रहते हुए डिजिटल युग में जीते हुए भी उन्होंने आराध्या को सोशल मीडिया से कैसे दूर रखा हुआ है।

अभिषेक बच्चन ने अपनी वाइफ ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा है कि आराध्या को संभालने का पूरा क्रेडिट ऐश्वर्या को जाता है। आराध्या को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बारे में पता ही नहीं है और ना ही ऐश्वर्या आराध्या को फोन यूज करने देती है।

बातों ही बातों में अभिषेक बच्चन ने यह भी खुलासा किया है कि क्यों ऐश्वर्या राय फिल्म इंडस्ट्री में इतना ज्यादा काम नहीं कर रही है। अभिषेक बच्चन ने कहा ऐश्वर्या राय का पहले से ही फैसला था कि मेरी पहली प्रायोरिटी मेरी बेटी ही होगी। पिताओं का एक अलग तरीका होता है। वह काम पर जाते हैं। बच्चों को खुश रखने के लिए वह गिफ्ट दे देते हैं। कहीं बाहर घूम के आ जाते हैं। लेकिन मदर्स जो है वो सैक्रिफाइस करती है। वो उनके लिए जीती है।

यही वजह है कि जब हम प्रॉब्लम में होते हैं जब हमें अपने लिए कुछ बात करनी होती है तो हम पिता के बजाय मां के पास जाते हैं बात करने के लिए। ऐश्वर्या को ही पूरा क्रेडिट जाता है मेरी बच्ची को संभालने के लिए और ऐश्वर्या उसे बहुत अच्छी परवरिश दे रही।

Leave a Comment