3000Cr में से कितने-कितने मिलेंगे किसी और कहँ से आया इतना पैसा जान के चौंक जायेंगे |

फिल्म इंडस्ट्री का एक और बड़ा पुराना स्टूडियो बिकने जा रहा है। मुंबई जो कि फिल्मों का शहर है। यहां पर सबसे ज्यादा फिल्में बनाई जाती है। उसके बावजूद ऐसा क्यों हो रहा है कि यहां पर स्टूडियोज बिक रहे हैं।

पहले हमने सुना कि राज कपूर साहब का आर के स्टूडियोज बिक गया और अब खबर आई है कि रानी मुखर्जी और काजोल के दादाजी ने जिस स्टूडियो की शुरुआत की थी 1943 में वो स्टूडियो भी बिक गया है।

यह स्टूडियो है फिल्मिस्तान स्टूडियो जो अंधेरी के सेंटर में लोकेटेड है। फिल्मस्तान स्टूडियो सालों से चला आ रहा है और कई शानदार फिल्में इसी स्टूडियो में बनाई गई है। रानी मुखर्जी और काजोल के दादाजी शशाधर मुखर्जी ने दो और पार्टनर्स के साथ मिलकर स्टूडियो की शुरुआत की थी। लेकिन जिस पैशन से इन लोगों ने स्टूडियो की शुरुआत की वैसा पैशन आने वाली जनरेशंस के अंदर नहीं नजर आया। साथ ही स्टूडियोज को मुंबई में रन करना इजी नहीं है।

यह स्टूडियोज मेंटेनेंस मांगते हैं। अब जब फिल्में अलग टेक्निक से बन रही है, टेक्नोलॉजी पूरी तरह से बदल गई है। ऐसे में इन स्टूडियोज के मालिक जो अब सेकंड और थर्ड जनरेशन बन गए हैं। उनके बीच तालमेल नहीं है। अच्छा इन्वेस्टमेंट करके बड़ा स्टूडियो बनाने का। यही वजह है कि लोगों का सोचना है कि स्टूडियो को बेचकर अपना-अपना पैसा ले लो वह बेहतर है और इसी के चलते फिल्मस्तान स्टूडियो भी बिक गया है।

₹183 करोड़ की डील की गई है फिल्मिस्तान स्टूडियो पर। स्टूडियो की जगह आ रही है रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी जहां पर लग्जरी अपार्टमेंट्स बनाए जाएंगे। 2 बीएचके, 3 बीएचके और 4 बीएचके के यह अपार्टमेंट्स होंगे।

3000 करोड़ का यह प्रोजेक्ट है जो अब इस प्रॉपर्टी पर शुरू होने जा रहा है। 3 जुलाई को ही यह डील हुई है। आर्किट डेवलपर्स नाम की कंपनी ने इस जगह को खरीदा है और यहां पर अब एक बड़ी टाउनशिप आने जा रही है। फिल्मी स्टूडियो चार एकड़ में फैला हुआ है।

Leave a Comment