ये थी शेफाली जरीवाला की आखिरी इच्छा जो उनके निधन के बाद हुई आज पूरी ।

शेफाली की आखिरी इच्छा पूरी की उनके प्रोड्यूसर्स ने। शेफाली की इच्छा थी कि लोग उन्हें जिंदगी के आखिरी दिन तक कांटा लगा गर्ल के रूप में ही जाने। और अब उनके इस गाने के प्रोड्यूसर राधिका राव और विनय सपू ने एक ऐसा डिसीजन लिया है जिसकी सभी तरफ सराहना हो रही है और कह सकते हैं कि इस डिसीजन से उन्होंने शेफाली जरीवाला की इच्छा पूरी कर दी है। हम सब जानते हैं कि शेफाली जरीवाला को कांटा लगा सॉन्ग तब मिला था जब वह कॉलेज में थी। कॉलेज के बाहर राधिका राव विनय सप्रू ने शेफाली को स्पॉट किया था और उन्हें यह गाना ऑफर कर दिया था। शेफाली की फैमिली चाहती थी कि वह अपनी इंजीनियरिंग कंप्लीट करें।

लेकिन शेफाली ने पॉकेट मनी के लिए यह गाना कर लिया। इस गाने के लिए उन्हें ₹7000 मिले थे। हालांकि जो पहचान उन्होंने इस गाने से बनाई वो इस पैसे से बहुत ज्यादा बड़ी है। आज राधिका राव विनय सप्रू ने एक चीज अनाउंस की है। उन्होंने कहा है कि शेफाली की इच्छा को पूरा करते हुए हम कांटा लगा गाने को यहीं पर रिटायर करते हैं और हम कभी भी इस गाने का सीक्वल नहीं बनाएंगे। शेफाली पहली और आखिरी कांटा लगा गर्ल के रूप में ही जानी जाएगी। यह हमने शेफाली की जो इच्छा थी उसे पूरा किया है।

राधिका राव और विनय सप्रू ने हाल ही में शेफाली की प्रेयर मीट अटेंड की और उसके बाद उन्होंने यह डिसीजन लिया है कि शेफाली ही इकलौती कांटा लगा गर्ल रहेगी। अब कोई भी आगे लड़की कांटा लगा गर्ल इस नाम से नहीं जानी जाएगी।

आपको बता दें कि जब यह गाना आया था तब राधिका राव और विनय सपू सलमान खान के साथ लकी नो टाइम फॉर लव मूवी कर रहे थे और तब सलमान ने उन्हें कहा था कि इस तरह के गाने मत बनाया करो। जहां पर शेफ अली ज़रीवाला अपना टॉप नीचे करके टैटू लगवाती है। उस चीज के लिए सलमान ने कहा था कि इस तरह के सींस मत डाला करो। लोगों पर गलत असर पड़ता है।

Leave a Comment