जननी बनकर लौट रही है बजरंगी भाईजान की मुन्नी। 10 साल बाद कर रही है बड़े पर्दे पर कमबैक। 17 साल की मुन्नी को मिली साउथ की बड़ी फिल्म। 65 साल के हीरो के साथ करने वाली है काम। सामने आया फिल्म का फर्स्ट लुक। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हर्षाली मल्होत्रा को तो आप सभी जानते ही होंगे और हर्षाली आप सभी को याद भी होगी।
जी हां, वही मुन्नी जिसने 7 साल की उम्र में अपनी एक्टिंग और इनोसेंस से सभी का दिल जीत लिया था। तो वहीं अब हर्षाली के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है जिसे सुनने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। बता दें कि हर्षाली के कमबैक को लेकर काफी लंबे समय से चर्चाएं चल रही थी। अब फैंस का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। लंबे वक्त से हर्षाली ने एक्टिंग और बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है। तो वहीं 10 साल के इंतजार के बाद हर्षाली एक बार फिर बिग स्क्रीन पर नजर आने वाली है।
दरअसल आपको बता दें कि भाईजान की नन्ही और क्यूटेस्ट कोस्टार हर्षाली को बीटाउन से नहीं बल्कि साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से बड़ा ऑफर मिला है। 17 साल की हर्षाली मल्होत्रा 65 साल के साउथ के सुपरस्टार संग स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आएंगी। जानकारी के लिए बता दें कि हर्षाली साउथ सुपरस्टार नंद मुनि बालकृष्ण की आने वाली फिल्म अखंडा 2 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस को जननी के किरदार में देखा जाएगा। वहीं अब हर्षाली ने अपने इंस्टाग्राम पर भी एक इमोशनल कैप्शन के साथ फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है। फिल्म के पोस्टर में आप देख सकते हैं कि हर्षाली को येलो कलर के लहंगे में देखा जा सकता है। खुले बालों और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
बता दें कि फर्स्ट लुक के साथ-साथ हर्षाली ने फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा कर दिया है और बताया जा रहा है कि यह फिल्म 25 सितंबर यानी कि दशहरे के मौके पर रिलीज़ की जाएगी। पोस्ट शेयर करते हुए हर्षाली ने लिखा एक खामोशी थी जो सब कुछ कह गई। एक मुस्कान थी जो दिल में रह गई। छोटी सी मुन्नी थी पर यादों में बड़ी बन गई। आज फिर एक कहानी लेकर आई हूं। एक बार लफ्जों के साथ एक नई रोशनी बनकर छाई हूं। मुन्नी सिर्फ एक किरदार नहीं वो एक फीलिंग है, एक याद है, दिल की धड़कन है जो आपके और मेरे साथ रही है।
हर्षाली ने आगे यह भी लिखा कि इतने सालों के बाद जब आप मुन्नी को याद कर रहे हैं तो मैं सीख रही थी, आगे बढ़ रही थी ताकि एक दिन मैं वापस आ पाऊं। अब एक नन्ही लड़की बनकर नहीं बल्कि आपके साथ सब कुछ फिर से जीने वाले शख्स के रूप में। और अब मैं तैयार हूं उसे आपके साथ शेयर करने के लिए। मिलिए जननी से एक नई कहानी, नई भावना और मेरी जिंदगी का नया चैप्टर। वो हंसती है, सपने देखती है और दिल से बोलती है। मैंने एक-एक सीन में अपनी जान डाली है। इस बार भी मुझे आपका प्यार चाहिए। वही आशीर्वाद, तालियों की गूंज, आंखों में प्यार और मेरे लिए वही जज्बात।
मुन्नी की चुबी से जननी की आवाज तक यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि आपका कमबैक है। तो आपको बता दें कि भले ही हर्षाली ने 10 साल से एक्टिंग से क्यों ना ब्रेक लिया हो लेकिन इसके बावजूद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्टिंग से दूर हर्षाली अपनी पर्सनल लाइफ पर भी फोकस कर रही थी और इसके साथ वो कत्थक की भी कोचिंग ले रही थी। लेकिन आज भी हर्षाली के चेहरे पर वही मासूमियत और खूबसूरती कायम है।