क्लीनिक से निकलते ही ट्रॉल हुई अजय काजोल की बेटी। उल्टा टॉप पहनने पर लोगों ने लगाई नीसा की क्लास। मास्क लगाए कैमरों से नजरें बचाते गाड़ी की ओर लगाई दौड़। जूनियर सिंघम की एक गलती पड़ी भारी। तो इंटरनेट पर मजाक का कारण बनी 22 साल की नीसा। यूं तो अक्सर ही बॉलीवुड के सिंघम यानी कि अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा सोशल मीडिया पर कभी अपने लुक्स तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
तो वहीं अब एक बार इंटरनेट पर नीसा पिछले कुछ घंटों से हॉट टॉपिक बनी हुई हैं। जी हां, इस बार भी अपनी अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। पहले तो बता दें कि इस बात का दावा हम नहीं कर रहे हैं बल्कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो कर रहा है। जी हां, निशा देवगन का यह वीडियो देखने के बाद हर कोई बस उन्हीं के चर्चे कर रहा है। काजोल की 22 साल की बेटी क्लीनिक के बाहर आते ही ट्रोलर्स के हत्ते चढ़ गई थी। दरअसल, आपको बता दें कि बीती शाम अजय और काजोल की बेटी को क्लीनिक के बाहर ई के कैमरों में स्पॉट किया गया था। क्लीनिक से बाहर निकलते ही मास्क लगाए और ढेरों कैमरों से नजरें बचाते नेसा ने अपनी कार की ओर तेजी से दौड़ लगाई।
ऐसे में एक चीज ऐसी कैमरों में कैद हुई जिसने सारा अटेंशन अपनी ओर खींच लिया। वेल, इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीसा को ग्रीन और ब्लैक कलर के कमफी और कैजुअल लुक में देखा गया है। लेकिन गौर करने वाली बात तो यह है कि नीसा ने उल्टा टॉप पहना हुआ है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। वीडियो को अगर आप गौर से देखेंगे तो यह अंदाजा आप भी लगा पाएंगे कि यह कोई फैशन सेंस नहीं बल्कि सच में उल्टा ही टॉप पहना हुआ है। कैमरों में कैद हुई नीसा की यह छोटी सी गलती पूरे इंटरनेट पर मजाक का कारण बन गई है। लोगों ने इस वायरल वीडियो को देखने के बाद अपने रिएक्शंस भी देने शुरू कर दिए हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा उल्टी टॉप पहनी है। वहीं एक और यूजर ने लिखा अब सीधा पहनना ओल्ड फैशन हो गया क्या? एक और यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा लगता है कपड़े जल्दी-जल्दी में पहने थे जैसे स्कूल की बस छूट रही हो।
वहीं एक और शख्स ने लिखा निशा का नया ट्रेंड उल्टा पहनो सीधा चर्चा में रहो। अब जहां एक और निशा की ट्रॉलिंग थमने का नाम नहीं ले रही वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस भी हैं जो उनका सपोर्ट कर रहे हैं और उनके कैजुअल और क्लासी लुक पर प्यार भी बरसा रहे हैं। अब हालांकि यह फैशन है या क्या है यह तो कोई नहीं बता पाया लेकिन अजय की बेटी की छोटी सी गलती उन्हीं पर बहुत भारी पड़ गई है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब नीसा को ट्रोल किया गया हो। हाल ही में उन्हें अपनी मां काजोल देवगन की फिल्म मां की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी मौजूद ना होने की वजह से ट्रॉल किया गया था। एक और जहां पूरा परिवार काजोल के सपोर्ट में खड़ा था, वहीं नीसा का इस खास और स्पेशल मोमेंट में ना शामिल होना फैंस के लिए काफी शॉकिंग था।