एन फिल्म में विलन किरदार निभाने वाले बॉबी देओल मौजूदा समय में अपने एक फिल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में आ गए हैं और इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट भी सामने आ गई है जानकारों का मानना है कि बॉबी देओल की यह फिल्म पिछली सभी फिल्मों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देगी और मौजूदा समय में जो खबर सामने आई है वो कहीं ना कहीं बॉबी देओल के चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी बॉबी देओल की बात करें तो कुछ ऐसे किरदार पर्दे पर आते हैं और इतिहास बन जाते हैं और ऐसे ही इनाम बॉबी देओल का भी रहा।
एक वक्त था जब लोग उन्हें सिर्फ एक रोमांटिक हीरो के तौर पर पहचानते थे लेकिन हाल के सालों में उन्होंने अपनी छवि को पूरी तरीके से बदल दिया है फिल्म एनिमल का जिक्र करें तो फिल्म एनिमल में बॉबी देओल का वो संवाद रहित मगर खामोश लहजे में उबलता हुआ किरदार आज भी दर्शकों के रूह में गूंजता है और अब उसी परफॉर्मेंस ने बॉबी देओल को पहुंचा दिया है साउथ की सबसे बड़ी पीरियड एक्शन फिल्म हरीहारा वीरा मल्लू में निर्देशक ज्योति कृष्णा जब एनिमल देख रहे थे तब उन्हें मिला उनकी फिल्म का औरंगजेब उसी क्षण मुझे यकीन हो गया यही है मेरा मुगल सम्राट औरंगजेब फिल्म के निर्देशक ज्योति कृष्णा का कहना था कि बोबी देओल के सदे हुए हावभाव उनकी आंखों की और उनकी मौन मौजूदगी ने उस किरदार में एक ऐसी जान डाल दी थी कि डायरेक्टर ने पूरी स्क्रिप्ट फिर से सीख डाली और उन्होंने औरंगजेब के किरदार को गहराई दर्द शक्ति और से भर दिया अब यह औरंगजेब सिर्फ एक मुगल शासक नहीं है बल्कि एक ऐसा किरदार है जो चुप रहते हुए भी दहाड़ता है जो संयम में रहते हुए है ।
ज्योति कृष्णा का इस पर यह भी कहना था कि जब मैंने बॉबी देओल को यह बदला हुआ किरदार सुनाया वह रोमांचित हो गए थे बॉबी देओल वह अभिनेता है जो खुद को हर बार नए रूप में ढालने से डरते नहीं है हर फ्रेम में उनकी आंखें बोलती हैं उनके जाने के बाद भी वह मौजूद रहते हैं हालांकि अगर इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में बॉबी देओल के साथ हैं पावर स्टार पवन कल्याण जो निभा रहे हैं वीरा मल्लू का किरदार एक योद्धा एक विद्रोही और एक किदवंती हरी हीरा वीरा मल्लू सिर्फ एक फिल्म नहीं है यह एक सिनेमाई तमाशा है जहां इतिहास एक्शन इमोशन और भविता एक साथ स्क्रीन पर उतरते हैं।
वैसे अगर बजट की बात करें तो इस फिल्म का बजट तकरीबन ₹250 करोड़ होने वाला है और यह फिल्म 24 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी बॉबी का औरंगजेब खामोश रहकर भी सबको चुप करा देगा और तैयार हो जाइए क्योंकि यह सिर्फ कहानी नहीं बल्कि एक आग है एक आंधी एक तूफान है इस बार बॉबी देओल के अंदाज में इतिहास खुद को ही दोहराएगा।