BJP MLC से लडने वाली अंजली विश्वकर्मा कौन हैं? 12 साल पुराने दोस्त से की शादी।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक से लड़ती हुई ये है अंजलि विश्वकर्मा जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है 48 लाख का पैकेज छोड़कर आईपीएस बनने वाली अंजलि की कहानी क्या है। अंजलि विश्वकर्मा ने आईआईटी कानपुर से एयररोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक किया है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक तेल कंपनी में नौकरी के जरिए की वो करीब छह देशों में काम कर चुकी हैं वहां पर अंजलि का सालाना पैकेज ₹48 लाख था वहां अंजलि ₹4 लाख महीने कमाती थी यानी कि उनका सालाना पैकेज ₹48 लाख था इस समय वह कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में एडीसीपी के पद पर तैनात हैं उनकी नियुक्ति 19 मार्च 2025 को हुई थी।

1 जनवरी 2025 से वे सीनियर स्केल में हैं झांसी में एक लड़की के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद वह काफी चर्चाओं में आई थी अंजलि विश्वकर्मा अपनी जिंदगी के बारे में बताती हैं क्योंकि मेरे बचपन का सपना था कि मैं डॉक्टर बनूं बस इसलिए ही मम्मी पापा भी चाहते थे कि मैं आगे एमबीबीएस की पढ़ाई करूं और डॉक्टर बनूं लेकिन समय के साथ मेरा इंटरेस्ट इंजीनियरिंग की तरफ हुआ मैंने घर में सभी को बताया और तैयारी शुरू कर दी जेई एग्जाम क्वालीफाई किया और मेरा सिलेक्शन कानपुर आईआईटी में हुआ 2015 में नेविगेशन इंजीनियरिंग से बीटेक की पढ़ाई पूरी हो गई।

इस दौरान मुझे एक विदेशी कंपनी में ₹48 लाख का सालाना पैकेज पर जॉब मिल गई नेविगेशन इंजीनियरिंग समुद्री रास्तों से जुड़ा कोर्स है जिस कंपनी में मैं जॉब करती थी वह समुद्र में ऑयल सर्च करती है मेक्सिको में एक साल तक रहने के बाद मुझे नॉर्वे यूके मलेशिया सिंगापुर अबू धाबी न्यूजीलैंड में काम करने का मौका मिला यह लाइफ के बड़े अचीवमेंट्स में शामिल है।

अंजलि विश्वकर्मा कहती है मुझे बहुत अच्छे पैकेज में जॉब मिली जॉब भी अच्छी थी मेरे घर वाले भी बहुत खुश थे लेकिन मैं अक्सर सोचती थी कि लाइफ में पैसा ही सब कुछ नहीं होता लाइफ ऐसी होनी चाहिए हम दूसरों से मिलते रह और उनकी हेल्प भी कर सकें मैं कभी-कभी इस बारे में बहुत ज्यादा सोच बैठती इसीलिए मैंने सोचा कि अब एमबीए करूंगी घर लौटूंगी मेरे साथ में बीटेक करने वाले दोस्त ने बताया कि वह भी जॉब छोड़ने वाले हैं मैंने जब पूछा कि फिर क्या करेंगे जवाब मिला यूपीएससी की तैयारी बस यहीं से मुझे भी आगे की मंजिल दिखाई दी हां यह सही भी था सिविल सर्विस के जरिए हम लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद कर सकते हैं मैंने भी एमबीए का सपना छोड़ यूपीएससी को क्रैक करने की ठान ली ।

अंजलि विश्वकर्मा बताती हैं ट्रेनिंग के बाद मुझे पहली पोस्टिंग झांसी जिले में मिली यहां जुलाई 2023 में बरवा सागर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला थाने पहुंची उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी 15 साल की लड़की को कोई बहला फुसला कर ले गया मामला नाबालिक लड़की से जुड़ा था इसलिए तहरीर लेकर अपहरण की धारा में केस दर्ज किया फिर पूरी टीम जांच में लग गई।

सर्विलेंस को एक्टिव किया गया पता चला कि 15 साल की लड़की अपने से दो गुना उम्र के युवक के साथ इंस्टा पर बात करती थी जहां से दोनों में बातचीत शुरू हो गई हमने अलग-अलग इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले इस दौरान हमें पता चला कि लड़की झांसी रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र जाने वाली ट्रेन में बैठी है आदमी उसे अपने साथ ले गया है वह शख्स बहुत चालाक था उसने लड़की को ले जाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं किया इसके बाद दोनों दूसरी आईडी से एक्टिव हुए हमें लड़की तक पहुंचने के लिए सटीक क्लू नहीं मिल रहा था फिर एक दिन लड़के की आईडी एक्टिव हुई हमने इस लड़के को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी ताकि उसके बारे में पता चल सके उसने हमारी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली अंजलि विश्वकर्मा ने एक मामले पर कहा था कि उसमें एक बिल्डिंग दिख रही थी इस बिल्डिंग और इसके दरवाजे से हमें क्लू मिला दरवाजे पर एक नंबर लिखा हुआ था लैब से पुलिस ने इसे साफ कराते हुए पाया कि यह पिपरी शहर का है जिसके बाद गुगल मैप से पुलिस ने पूरी जानकारी ली अंजलि विश्वकर्मा बताती हैं हमने लड़की को हर हाल में बरामद करने की ठान ली जांच में आया कि लड़की को अगवा करने वाला कार्तिक रजक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के दारा का रहने वाला है।

पुलिस की टीम भेजी गई पिपरी शहर में पूरे दिन वीडियो के आधार पर बिल्डिंग तलाशी गई आखिरी में पुलिस को मिलती जुलती बिल्डिंग मिली अपहरण के एक सप्ताह के अंदर पुलिस ने लड़की को बरामद करते हुए आरोपी कार्तिक रजक को अरेस्ट कर लिया जहां लड़की ने बताया कि वह अपनी मर्जी से शादी करने के लिए प्रेमी के साथ गई थी।

लड़की नाबालिक थी हमने उसका मेडिकल कराया और आरोपी पर कार्यवाही की इसके बाद लड़की को कोर्ट में पेश किया जब मां को अपनी नाबालिक बेटी मिली तो वह फफ पड़ी यदि पुलिस इस केस में तत्परता नहीं दिखाती तो आरोपी युवक लड़की को बेच भी सकता था

Leave a Comment